ऑक्सीजन बैंक से 700 बेडों को सीधा ऑक्सीजन की सप्लाई : अनुराग ठाकुर

शिमला, मई 24, 2021:
300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,3 प्लांट  व 200 सिलेंडरों को मिलाकर जल्द बनेगा ऑक्सीजन बैंक,कोरोना से लड़ाई में मिलेगी बड़ी मदद
24 मई 2021 , हिमाचल प्रदेश :  केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर अपने निजी प्रयासों से  हिमाचल प्रदेश में 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,3 ऑक्सीजन प्लांट  व 200 ऑक्सीजन सिलेंडरों को मिलाकर जल्द एक ऑक्सीजन बैंक बनाने जा रहे हैं जोकि 700 बेडों को निर्बाध रूप से O2 सप्लाई करने में सक्षम होगा ।
श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपयोगिता को देखते हुए केंद्र सरकार देश भर युद्धस्तर पर ऑक्सीजन उपलब्ध करा रही है । जहां देश में 1 अप्रैल 2020 से पहले लगभग 1000 टन ऑक्सीजन की खपत होती थी वहीं यह आंकड़ा बढ़कर अब 9000 टन तक पहुंच गया है। हिमाचल प्रदेश विशेषकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कोरोना मरीज़ों को ऑक्सीजन की कोई कमी ना आने पाए इसलिए मैं अपने निजी प्रयासों से ऑक्सीजन बैंक बनाने की दिशा में प्रयासरत हूँ । 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,3 ऑक्सीजन प्लांट  व 200 ऑक्सीजन सिलेंडरों को मिलाकर जल्द एक ऑक्सीजन बैंक जोकि 700 बेडों को निर्बाध रूप से O2 सप्लाई करने में सक्षम होगा की स्थापना का शुरू हो गया है। इस ऑक्सीजन बैंक की स्थापना होने से कोरोना के ख़िलाफ़ हमारी इस लड़ाई को मज़बूती मिलेगी”
आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “
 कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर में जरूरतें बदली तो उनके हिसाब से प्राथमिकताएं भी बदलने पड़ी हैं।  जहां पिछले वर्ष पहली लहर में मास्क सैनिटाइजर पीपीई किट के साथ-साथ ज़रूरतमन्द लोगों को राशन उपलब्ध करवाना जरूरी लग रहा था तो इस बार दूसरी लहर में ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था सुनिश्चित व सुचारू रूप से करना अत्यधिक आवश्यक साबित हुआ। ऑक्सीजन से जुड़े उपकरणों की उपयोगिता को देखते हुए मैंने अपने निजी प्रयासों से प्रदेश के सभी ज़िलों में
6,000 ऑक्सीजन मास्क , 3,200 एनआरएम  , 1,500 ऑक्सीजन रेगुलेटर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 105 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया है”
आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “  इसके अतिरिक्त महामारी की इस गम्भीर स्थिति में मैं अपने संसदीय क्षेत्र के सभी ज़िला प्रशासन के साथ  नियमित सम्पर्क में हूँ ।कोरोना के उपचार के दौरान हमीरपुर संसदीय में ऑक्सीजन की कोई समस्या ना आने पाए इसके लिए सभी ज़िला प्रशासन (काँगड़ा ,मंडी ,बिलासपुर ,हमीरपुर व ऊना) से बात करके तीन पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट ( 500 एलपीएम का एक व 140- 140 एलपीएम क़े दो) लगवाने का निर्णय लिया है जिससे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सभी पाँचों ज़िलों को लाभ पहुँचेगा”
श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “दिल्ली में रह रहे प्रवासी हिमाचली भाई बहन को कोरोना महामारी के इस दौर में आपातक़ालीन स्थिति में ऑक्सीजन कमी ना हो इसलिए मैंने अपने निजी प्रयासों से 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यहाँ पर विभिन्न हिमाचली कल्याणकारी संस्थाओं को उपलब्ध कराया है। आपदा की इस घड़ी में किसी भी परिस्थिति में पूरे सेवा भाव से सदैव उपलब्ध हूँ।
Spread the love