अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल की अध्यक्षता में समिति गठित
रोहतक, 7 मई,2021 उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना में जिला में ऑक्सीजन सिलेंडरों को रिफिल करने केे कार्य की निगरानी के लिए तुरंत प्रभाव से अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित करने के आदेश जारी किये है। इस समिति में सिविल सर्जन अथवा उनका प्रतिनिधि, पुलिस उपाधिक्षक गोरखपाल राणा सदस्य होंगे तथा जिला ड्रग नियंत्रक राकेश दहिया सदस्य सचिव होंगे। यह समिति विभाग के आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करेगी तथा प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।