एस. ए.एस नगर, 03 जून 2021
बच्चे और आयोजक मैडम सुधा जैन भी काफी प्रसन्न एवं संतुष्ट नजर आईं
सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल सोहाना में ऑनलाइन विशेष समर कैंप के आठवें दिन मिस दिव्या ओसवाल -फैशन ब्लॉगर, कैबिन क्रू और इंस्टा ऑइकाॅन मिस दिव्या ओसवाल से बच्चों की ऑनलाइन मुलाकात करवाई गई आज की मेहमान ने “अपना परिचय कुशलता से कैसे दिया जाए?” के बारे में विस्तार से चर्चा कीऔर टिप्स बताएं। जिसके बाद एक्टिविटी के दौरान उन्होंने सभी बच्चों से उन्हें अपना परिचय देने के लिए आमंत्रित किया।
इसके बाद मैडम दिव्या जैन द्वारा शिष्टाचार [अच्छे मैनर्स] और अच्छे सामाजिक शिष्टाचार पर चर्चा की गई। जिसके अंतर्गत वह छोटी-छोटी बातों पर विशेष ज़ोर दिया गया,जिनके द्वारा समाज में हम अपनी जगह बना सकते हैं और समाज में प्रभावशाली ढंग से विचरण कर सकते हैं। आज के कैंप में सभी विद्यार्थियों ने गतिविधि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शिष्टाचार विषय पर बच्चों के लाइव सवालों के जवाब दिए गए, जिससे कि बच्चों ने बहुत ही आनंदित महसूस किया एवं भरपूर लाभ उठाया। ।
अंत में फैशन ब्लॉगर मैडम दिव्या जैन ने आपने विषय में जानकारी दी और एक खेल खेला कर आज के सैशन का समापन किया। बच्चे इस सैशन से बहुत ही प्रभावित हुए आयोजक मैडम सुधा जैन भी काफी प्रसन्न एवं संतुष्ट नजर आईं।
कल समर कैंप के नौवें दिन नेशनल अवॉर्डी चित्रकार सरदार गुरप्रीत सिंह नामधारी जी से आनलाइन रू-ब-रू करवाया जाएगा। उनकी चित्रकारी की वीडियोज़ को आनलाइन ही सांझा किया जाएगा। 40+छात्राओं, माताओं एवं अन्य गणमान्यों ने भाग लिया। यह समर कैंप कार्यक्रम सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल सोहाना द्वारा ऑनलाइन आयोजित किया गया है।