कंटोंमेंट जोन में ज्यादा सख्ती बरतने की जरूरत:

चरखी दादरी, 11 मई,2021 उपायुक्त राजेश जोगपाल के निर्देशों पर एसडीएम डॉ विरेंद्र सिंह ने शहर की कबीर बस्ती और बिरही गांव में जाकर कैंटोनमेंट जोन का जायजा लिया। एसडीएम ने के्रशर जोन का भी औचक निरीक्षण किया।
एसडीएम ने कोरोना केस को देखते हुए केटोंमेंट जोन घोषित किए गए दादरी शहर के कबीर बस्ती क्षेत्र और बिरही गांव में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया और उपस्थित पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में अधिक पॉजिटिव केस आ रहे हैं उनको ही कैंटोनमेंट जोन बनाया जा रहा है। ऐसे क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है। इसलिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ कैंटोनमेंट के आदेशों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करवाएं। कैंटोनमेंट जोन के लोगों को भी चाहिए कि वे घरों में ही रहे और मास्क व उचित दूरी के नियमों का पालन करें।
आक्सीजन सिलेंडर मिलने पर होगी कार्यवाही
एसडीएम ने तहसीलदार जोगेन्द्र शर्मा के साथ जिला के क्रेशर जोन का दौरा भी किया और विभिन्न क्रेशरों पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने सभी के्रशर संचालकों को स्पष्ट कर दिया है कि जिलाधीश द्वारा धारा 65 के तहत आक्सीजन सिलेंडरों के स्टॉक और बिना अनुमति के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी गई है। ऐसे में अगर किसी के पास आक्सीजन सिलेंडर मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Spread the love