टोल फ्री नम्बर 1950 पर तीन दिनों में 63 लोगों ने बैड के लिए किया फोन, 1950 पर फोन आते ही चिकित्सक घर जाकर कर रहे है मरीजों की जांच, 24 घंटे कंट्रोल रुम से जुड़ी रहेगी चिकित्सकों की टीम, होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीज गुगल मीट पर कर रहे है चिकित्सकों से बातचीत
कुरुक्षेत्र 10 मई,2021कोविड कंट्रोल रुम से चिकित्सकों की विशेष टीमों द्वारा कोरोना से संक्रमित 345 मरीजों की सहायता की जा चुकी है। इन मरीजों को चिकित्सीय सलाह देने के साथ-साथ काउसलिंग करके उत्साह वर्धन भी किया जा रहा है। इस समय कंट्रोल रुम टोल फ्री नम्बर 1950 पर नियमित रुप से कोरोना के संक्रमित मरीजों को सलाह दी जा रही। इस कंट्रोल रुम में 24 घंटे चिकित्सक और उनकी टीम के सदस्य मरीजों की सहायता के लिए उपलब्ध है।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने बातचीत करते हुए कहा कि कंट्रोल रुम के टोल फ्री नम्बर 1950 को कोविड मरीजों की हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रुम में 6 चिकित्सकों और उनकी टीम की डयूटी लगाई गई है। इस कंट्रोल रुम में होम आईसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीजों और अन्य लोगों की स्वास्थ्य से सम्बन्धित समस्याओं को दूर करने के लिए 7 मई से राउंड द क्लॉक चिकित्सकों और उनके टीम की डयूटी लगाई गई है। इस कंट्रोल रुम में एचसीएस अधिकारी गुलजार अहमद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस कंट्रोल रुम की तमाम गतिविधियों पर एचसीएस अधिकारी नजर रखे हुए है और प्रत्येक मरीज का रिकार्ड भी दर्ज किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी गुलजार अहमद का कहना है कि 7 मई से 9 मई तक 345 शिकायतों को दर्ज किया गया और सभी का समाधान किया गया। इसके अलावा 63 लोगों बैड के लिए कॉल की है। सभी लोगों की समस्या का हर सम्भव समाधान भी किया गया है। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 1950 पर दवाईयों, टीकाकरण, बैड और प्रोटोकॉल फॉर होम आईसोलेशन के लिए कॉल आ रही है। इस कंट्रोल रुम पर 24 घंटे लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए कर्मचारी ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी दे रहे है। सभी का प्रयास है कि कोविड मरीजों को हर सम्भव सहायता दी जा सके।
गुगल मीट पर भी रोजाना दर्जनों लोग कर रहे है चिकित्सकों से बातचीत
सीएमजीजीए आशिमा टक्कर का कहना है कि कोरोना से संक्रमित मरीजों की स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतों को दूर करने के लिए प्रशासन की तरफ से गुगल मीट की सेवा भी शुरु की है। इस गुगल मीट पर निर्धारित समय सुबह 11.30 से दोपहर 12.30 तक और सायं 4.30 से 5.30 बजे तक कोई भी कोरोना मरीज चिकित्सक से बातचीत कर सकता है। इस गुगल मीट पर रोजाना दर्जनों लोग चिकित्सक से बातचीत कर रहे है। इससे कोरोना के मरीजों को काफी फायदा मिल रहा है।