होम आइसोलेशन की रिपोर्ट पर बाद पता चलेगी फायनल डिमांड
चरखी दादरी, 9 मई,2021 उपायुक्त राजेश जोगपाल द्वारा जिला में ऑक्सीजन के ऑडिट को लेकर गठित कमेटी ने अपनी पहली रिपोर्ट सौंप दी है, जिसके अनुसार जिला के नॉन कोविड हॉस्पिटल और एंबुलेंस में प्रतिदिन 0.3 एमटी ऑक्सीजन की जरूरत है। इसके अलावा कोविड मरीजों के लिए जिला में ऑक्सीजन के ऑडिट को लेकर गठित कमेटीz है। होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे मरीजों के लिए ऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट कल तक सौंप दी जाएगी।
ऑडिट कमेटी के अध्यक्ष एवं बाढ़डा के एसडीएम शंभू राठी ने आज कमेटी के सदस्य नगर परिषद सचिव प्रशांत पराशर और जिला सहायक सांख्यिकी अधिकारी राजेश लांबा के साथ जिला के विभिन्न अस्पतालों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर उनके प्रतिस्ठानों में ऑक्सीजन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी अस्पतालों से नॉन कोविड बैड और कोविड बैड सहित एंबुलेंस में ऑक्सीजन की प्रतिदिन की डिमांड पर गीनता से विचार विमर्श किया और उसके बाद रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त को सौंप दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार नॉन कोविड बैड, एंबुलेंस और कोविड मरीजों के लिए जिला में प्रतिदिन 4.2 एमटी ऑक्सीजन की जरूरत है। होम आइसोलेशन के मरीजों की ऑक्सीजन जरूरत की कल रिपोर्ट आने के बाद वास्तविक प्रतिदिन डिमांड का आंकड़ा सामने आएगा।