कर्मशीलता ही हाथों का वास्तविक सौंदर्य है: समर कैंप आयोजक सुधा जैन सुदीप स्टेट अवॉर्डी ।

स.क.स.स.स्मार्ट स्कूल, सोहाना ऑनलाइन समर कैंप के 14वें दिन बच्चों की एक और सफल ऑनलाइन मुलाकात
एसएएस नगर, 09 जून 2021
समर कैंप आयोजक सुधा जैन सुदीप स्टेट ने बताया आज समर कैंप के 14वें दिन” घर में सहयोग करें” “बच्चों की घर में क्या भागीदारी है?” विषय पर चर्चा करते हुए मैडम ने बताया की बच्चों की माताओं के साथ वार्ता भी बड़ी सफल रही क्योंकि बच्चों को घर में सहयोग करने के लिए प्रेरित करना है आज एक चैलेंज बनता जा रहा है। सुदीप ने बच्चों की माताओं और अभिभावकों से ऑनलाइन ही बातचीत की और उन्होंने बच्चों की घर में क्या भागीदारी है? विषय पर खुलकर चर्चा की गई। अभिभावकों की बातचीत सुनकर सुधा जैन सुदीप ने अनोखे ढंग से बच्चों को घर में सहयोग करने की प्रेरणा दी देते हुए कहा कि कर्मशीलता ही हाथों का वास्तविक सौंदर्य है। हमें इसके विषय पर विचार करना है। परमात्मा द्वारा दिए गए ये दो हाथ हमें किसी की सेवा में और जीवन में अच्छे कार्य करने में लगाने हैं की ट्रेनिंग दी गई जिसका बच्चों ने भरपूर लाभ लिया। ।
आज इस कैंप में कैंपर बच्चों, उनके माता-पिता, बहन इत्यादि ने लगभग 60 लोगों ने भाग लिया। यह समर कैंप कार्यक्रम सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल सोहाना द्वारा ऑनलाइन आयोजित किया गया है।
कैंपर छात्राओं द्वारा अध्यापिका और अपने अभिभावकों को आश्वासन दिलवाया गया कि वह आज के बाद कर्मशीलता के पथ पर अग्रसर होंगी। कैंपर छात्राओं, अभिभावकों और आयोजक मैडम सुधा सुदीप ने कैंप को एक सफल प्रयास बताया।
मैडम ने सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल सोहाना की छात्राओं ने समर कैंप मौके पर करवाई जा रही सभी गति विधियां ने शिखर पर हैंं। आज सभी की फाइनल परफार्मेंस दिखाई जाएगी। आज कविता, गीत, वेस्ट आउट ऑफ बेस्ट मटेरियल बच्चों द्वारा आनलाइन जमा करवाया।
कैंप आयोजक सुधा जैन’सुदीप ने बताया कि समर कैंप अपने शिखर पर है सभी प्रतियोगिताओं का आज अंतिम दिन है कल 15 में आखरी दिन बच्चों द्वारा की गई गतिविधियों और मुकाबलों के विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे।समर कैंप की प्रसिद्धि दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ज्यों-ज्यों अलग-अलग क्षेत्रों से मशहूर शख्सियतों को विद्यार्थियों के रूबरू करवाया जा रहा है त्यों-त्यों बच्चों में समर कैंप के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है। विद्यार्थियों की कैंप को और बढ़ाने की मांग पूरा करने कैंपर बच्चों ने स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती उषा महाजन का धन्यवाद किया पर है और आयोजक मैडम ने आभार प्रकट किया।

Spread the love