ऊना, 4 जून,2021- सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे कोविड रोकथाम विशेष प्रचार अभियान के तहत आर.के. कलामंच के कलाकारों ने आज चिंतपुर्णी में कोविड के लक्षणों व सुरक्षा नियमों बारे जागरुकता की अलख जगाई।
इस दौरान चिंतपुर्णी मार्किट सहित पुराने व नए बस अड्डो क्षेत्रों में लोक कलाकारों ने बड़े ही मनमोहक अंदाज में प्रसिद्ध पंजीबी गीत की मामला गड़बड़ है की तर्ज में कोराना वायरस पर संदेश दिया। उन्होंने ”जदों सर्दी जुखाम हो जावे, नाल खांसी भी आ जावे, जदों तेज बुखार तड़पावे तां समझो मामला गड़बड़ है, कोरोना संक्रमण है“ गीत के माध्यम सेे लोगों को समझाया कि सर्दी, खांसी, जुखाम व तेज बुखार जैसेे लक्षणों को नजरअंदाज न करें। उन्होंने कहा कि ऐसे लक्षणों का होना कोरोना वायरस संक्रमण हो सकता है। ऐसे में बिना समय गंवाए तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में संपर्क करें और कोविड टेस्ट करवाकर अपना उपचार करवाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि डाॅक्टर के परामर्श के बिना किसी भी दवाई का सेवन न करें।
उन्होंने लोगों से अपील की कि मास्क और सामाजिक दूरी जैसे सुरक्षा मानकों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं और स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों की सख्ती सेे पालना करें। उन्होंने कहा कि इस महामारी को जड़ से समाप्त करने में प्रत्येक नागरिक को अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए और सरकार व प्रशासन द्वारा महामारी के खिलाफ किए जा रहे प्रयासों को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज करनी चाहिए।