बिलासपुर 3 जून,2021- अमर ज्योति कला मंच के कलाकार कमल राज ने घुमारवीं के कोरोना महामारी से बचने का दिया संदेश। कलाकार कमल राज ने कोरोना कफ्र्यू छुट की अवधि के दौरान लोगों को घुमारवीं के विभिन्न क्षेत्रों जिसमें सुभाष कलौनी, आईपीएच चैक, आर्दश कलौनी, बजोहा, इन्दिरा मार्किट, मेन बाजार, पुलिस स्टेशन से तहसील कार्यालय, पुराना बस स्टैण्ड में कोरोना महामारी से बचने के बारे में जागरूक किया गया।
कलाकार ने लोगों को सही ढंग से मास्क पहनने, उचित सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा बार-बार हाथ धोने और सैनेटाईजर का प्रयोग करने का संदेश दिया। लोगों से यह भी आग्रह किया कि बिना किसी कार्य के घरों से बाहर न जाएं। आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले और सरकार तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना करें। स्वयं भी सुरक्षित रहें, परिवार और समाज को भी सुरक्षित रखें।