सोनिया गांधी से लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह तक पूरी पार्टी ने पंजाबियों को धोखा दिया
शिरोमणी अकाली दल ,कांग्रेस को बेनकाब करने और एक नए प्रगतिशील पंजाब की नींव रखने के लिए राज्यव्यापी कार्यक्रम शुरू करेगा: डाॅ. दलजीत सिंह चीमा
चंडीगढ़/11अगस्त 2021 शिरोमणी अकाली दल ने आज कांग्रेस पार्टी से कहा है कि वह बताए कि पंजाब की जनता से किए गए किसी भी वादे को पूरा करने में अपनी पार्टी सरकार की नाकामी के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाए और मांग की कि आगे कोई भी घोषणा करने से पहले अपने चुनावी घोषणा पत्र को सम्रगता से लागू करे। शिरोमणी अकाली दल , कांग्रेस को बेनकाब करेगा तथा साथ ही शिअद-बसपा गठबंधन में नए और प्रगतिशील पंजाब की नींव रखने के लिए राज्य व्यापी कार्यक्रम शुरू करेगा।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए शिरोमणी अकाली दल के प्रवक्ता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तक कांग्रेस पार्टी झूठे वादों के साथ पंजाबियों को धोखा देने की दोषी है। ‘‘अब समय आ गया है कि वे पंजाबियों को दोबारा मुर्ख बनाने की कोशिश करने की बजाय , अपनी गल्तियों को स्वीकार करें’’।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 93 फीसदी चुनावी वादों को पूरा किया गया है। डाॅ. चीमा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में निहित चुनावी वादों में से 93 फीसदी को पूरा करने की बात तो भूल ही जाओ, इनमें से तीन फीसदी को भी लागू नही किया गया है। उन्होने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि क्या सरकार ने 90 हजार करोड़ रूपये की पूरी छूट देकर किसानों का कर्जा माफ किया है? क्या नौजवानों को 2500 रूपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया गया है? क्या पंजाब के प्रत्येक परिवार को वादे के अनुसार ‘घर घर नौकरी ’ योजना के दायरे में लाया गया ? कहा कि अब बहाने बनाने का समय समाप्त हो गया है। कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकाल के अंतिम पड़ाव पर है , और उसके पास किसी भी उपलब्धि यां विकास कार्य दिखाने के लिए कुछ भी नही है। उन्होने कहा कि अब वे पंजाबियों को दोबारा झूठे वादे करके मुर्ख नही बना सकते’’।
डाॅ. चीमा ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल न केवल मुख्यमंत्री बल्कि उनकी पंजाब विरोधी नीतियों को भी उजागर करेगी। उन्होने कहा कि राज्य के सभी हलकों में अकाली दल अध्यक्ष के नेतृत्व में अभियान यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। ‘‘सरदार सुखबीर सिंह बादल लोगों को बताएंगे कि कैसे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पवित्र गुटका साहिब की शपथ खाकर भी मुकर गए तथा कैसे कांग्रेस पार्टी ने व्यापार तथा उद्योग के अलावा किसानों, नौजवानों , अनुसूचित जाति , गरीब और समाज के वंचित वर्गों के साथ विश्वासघात किया है’’।
डाॅ. चीमा ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल अपना तेरह सूत्रीय कार्यक्रम लोगों के सामने पेश करेगा। ‘‘ शिरोमणी अकाली दल का लोगों से किए गए वादे पूरे का इतिहास रहा है , चाहे वह कृषि क्षेत्र होे , मुफ्त बिजली, जिसमें पंजाब को बिजली सरप्लस राज्य बन गया था, आटा- दाल स्कीम बुढ़ापा पेंशन जैसी अनूठी योजनाओं को लागू किया गया था। उन्होने कहा कि शिरोमणी अकाली दल अध्यक्ष द्वारा घोषित तेरह सूत्रीय कार्यक्रम में परिवार की महिला मुख्यिा को 2000 रूपये प्रति माह, खेती क्षेत्र के लिए डीजल की कीमतों में दस रूपये प्रति लीटर की कटौती , सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 400 यूनिट बिजली मुफ्त और सभी परिवारों के लिए दस लाख रूपये प्रतिवर्ष स्वास्थ्य बीमा शामिल है। उन्होने कहा कि अकाली दल अध्यक्ष लोगों से सीधे बातचीत