कांगड़ा जिला में कोविड टीकाकरण के लिए 81 केंद्र किए स्थापित

VACCINE
ਰੂਪਨਗਰ ਪਿੰਡ ਭਾਰਤਗੜ੍ਹ ਵਿਚ 30 ਜਨਵਰੀ ਐਤਵਾਰ ਨੂੰ 37 ਮਾਈਕਰੋ ਵੈਕਸੀਨੇਸ਼ਨ ਕੈਂਪ ਲਗਾਏ ਜਾਣਗੇ: ਗੁਰਵਿੰਦਰ ਜੌਹਲ   

कांगड़ा जिला में कोविड टीकाकरण के लिए 81 केंद्र किए स्थापित
45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग वाले लोगों को मिलेगी वैक्सीन डोज
धर्मशाला, 23 जून 2021  कांगड़ा जिला में वीरवार को 45 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के लोगों तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स व प्राथमिकता सूची वाले लोगों को 81 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए सीएमओ डा गुरदर्शन ने  बताया कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 200 लोगों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों के लिए वीरवार, शुक्रवार तथा शनिवार को वैक्सीन लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि वीरवार को को सीएच भवारना, सीएचसी खैरियां, सीएचसी सुलह, सीएचसी धीरा, पीएचसी डरोह, पीएचसी द्रंग, पीएचसी मारण्डा, एचएससी खड़ौत, सीएच डाडासीबा, सीएचसी रक्कड़, सीएच गरली, पीएचसी सुनेहत, एचएससी जंडौर, एचएससी भडल थौर, एचएससी लग बलियाणा, एचएससी लग, एचएससी नारी, सीएच फतेहपुर, सीएचसी रे-एक, सीएच रेहन, पीएचसी राजा का तालाब, पीएचसी धमेटा, सीएचसी गंगथ, सीएचसी खैरियां, एमसीएच सदवां, एचएससी बडूहल, सीएच नूरपुर, एमसीएच गोपालपुर, एमसीएच बनूरी, एचएससी अवेरी, एचएससी खलेट, एचएससी टिक्करी, एचएससी टांडा, रोटरी भवन पालमपुर, सीएच इंदौरा, पीएचसी हगवाल, एचएससी डाह कलेड़ा, एचएससी बकरारवां, एचएससी बलीर, एचएससी मलाड़ी, सीएच ज्वालामुखी, एसएचसी लंगड़ू, एचएससी अम्ब-पठियार, एचएससी भेहड़, पीएचसी महाकाल, बैजनाथ, सीएच चढ़ियार, सीएचसी बीड़, आरएएच पपरोला, पीएचसी दियोल, पीएचसी सकड़ी, पीएचसी मझैरा, एचएससी मुल्थान, सीएच नगरोटा-बगवां, सीएचसी बरोह, पीएचसी चामुण्डा, पीएचसी सनूही, एचएससी अमतराड़, एचएससी सिद्धबाड़ी, एचएससी योल, एचएससी जियोल, एचएससी कवाड़ी, एचएससी सुनेहड़, सीएचसी कुठेड़, एमसीएच कोटला, एचएससी सपैल, एचएससी बनोली, एचएससी मथलेहड़, सीएच शाहपुर, पीएचसी चड़ी, एचएससी भलेड़, एचएससी सराह, सीएच थुरल, पीएचसी लम्बागांव, सीएच जयसिंहपुर, पीएचसी जालग, जीएसएसएस दाड़ी, पीएचसी इच्छी, पीएचसी बगली, एमएच योल आर्मी, पीसीवीसी फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में 45 से 60 वर्ष की आयु वर्ग का टीकाकरण किया जाएगा।

Spread the love