अम्बाला, 11 मई,2021 जिला के सभी किसानों को सूचित किया जाता है, कि सहायक कृषि अभियन्ताए अम्बाला, विकास विहार कार्यालय के पास 2 डीएसआर मशीनें उपलब्ध है। जिनके द्वारा धान की सीधी बुआई किसानों द्वारा की जा रही है। खासतौर पर अम्बाला-1 ब्लॉक जो कि धान बिजाई का एरिया है, के किसान भी इसकी अग्रिम बुकिंग कार्यालय में आ कर करवा सकते है। किसानों को 5 एकड़ की बुआई के लिए 575 रु की फीस चालान द्वारा बैंक में जमा करवानी होगी। यह चालान फॉर्म विकास विहार स्थित कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है ।
किसान को आधार कार्ड के साथ एक प्रार्थना पत्र देना होगा। जिसमें उस तिथि का भी विवरण होगा जब किसान धान की सीधी बिजाई करना चाहता है। किसान स्वयं इस मशीन को कार्यालय से लेकर जाएगा व छोड़ कर जाएगा व बिजाई भी किसान द्वारा ही की जाएगी ।