किसान अपनी फसल बेचने के लिए अगमपुर अनाज मंडी में लेकर आएं -सुरिन्दरपाल।
अनाज मंडियों में खरीद का कार्य लगभग हुआ मुकम्मल।
श्री आनन्दपुर साहिब 11 मई ,2021
मार्केट कमेटी श्री आनन्दपुर साहिब के सचिव श्री सुरिन्दरपाल ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए अगमपुर अनाज मंडी को प्रिंसिपल यार्ड बनाया गया है। अब जो किसान अपनी फ़सल बेचने के लिए अगमपुर अनाज मंडी में आऐंगे उनके विवरन पोर्टल पर दर्ज किये जाएंगे।
सचिव मार्केट कमेटी ने यह भी बताया कि श्री आनन्दपुर साहिब में नीम पहाड़ी इलाका होने के कारण यहाँ की अनाज मंडियों में खरीद आज तक जारी थी अब अस्थाई अनाज मंडियों को बंद कर दिया है, लिफ्टिंग का काम लगातार जारी है। खरीद एजेंसियों की तरफ से किसानों को अदायगी भी की जा रही है। किसानों के जे फार्म पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं जिन को वह आढतियों से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने ओर बताया कि अगमपुर की अनाज मंडी को प्रिंसिपल यार्ड के रूप में विकसित कर दिया गया है जहाँ पर खरीद चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी में सैंपलिंग टेस्टिंग और वैक्सीन टीकाकरन का भी प्रबंध किया गया है। इस के इलावा कोविड की सावधानियों की पालना भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की समय समय पर जारी हिदायतों के अनुसार किसानों की सुविधा के लिए सभी उचित प्रबंध किये जा रहे हैं।