कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 185 मरीज हुए ठीक:संतलाल

कुरुक्षेत्र 10 मई,2021 जिला सिविल सर्जन डा. संत लाल वर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 185 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 263 नए केस सामने आए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 16172 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 314077 में से 292830 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 263 नए केस सामने आए है और कुरुक्षेत्र में 185 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है और कोरोना पाजिटिव गोबिंदगढ़ सलारपुर रोड़ कुरुक्षेत्र निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, गांव बजीदपुर मथाना निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति और जोशियान मौहल्ला मैन बाजार कुरुक्षेत्र निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। इस जिले में अब तक 18883 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 314077 में से 292830 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इनमें से 16172 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 221 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 2490 एक्टीव केस है।

Spread the love