कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर 9 से 12 जुलाई तक जिला के प्रवास पर
ऊना, 8 जुलाई 2021 ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर शुक्रवार 9 जुलाई को प्रातः 9ः05 बजेे थानाकलां स्थित जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह और 11ः30 बजे सर्किट हाउस ऊना में जन समस्याएं सुनेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कृषि मंत्री 10 जुलाई को प्रातः 9ः05 बजे थानाकलां में जन समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने बताया कि वीरेन्द्र कंवर 11 जुलाई को प्रातः 11 बजे ग्र्राम पंचायत पलाहटा में सीएसएस, रावमापा क्यारियां में अतिरिक्त भवन और सामुदायिक भवन पलाहटा का शिलान्यास करने के उपरांत ककराणा हरोट वाया कुड्ड पलाहटा बस रुट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और तत्पश्चात हरोट में जन समस्याएं सुनेंगे।
उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री 12 जुलाई को प्रातः 10 बजे विश्राम गृह बंगाणा में भाजपा कुटलैहड़ मंडल की बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि वीरेन्द्र कंवर 12ः30 बजे वन मंत्री द्वारा ईको पार्क बंगाणा व फोरेस्ट रनेज आॅफिस बंगाणा के उद्घाटन तथा इंस्पेक्शन हट बंगाणा के शिलान्यास और दोपहर 2ः30 बजे फोरेस्ट रेस्ट हाउस कोट के उद्घाटन अवसर पर उनके साथ रहेंगे। उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री 13 जुलाई प्रातः 8 बजे जिला कांगड़ा के फतेहपुर के लिए रवाना होंगे।