केंद्र सरकार की मदद से हरियाण में 60 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे: कंवरपाल

यमुनानगर, 7 मई  भविष्य में किसी भी परिस्थिति में ऑक्सीजन की कमी जैसी समस्या का सामना न करना पड़े। ऑकसीजन की आपूर्ति को सूचारू बनाए रखने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा विदेश से 10 खाली ऑक्सीजन आपूर्ति टैंकर भी मंगवाए गए हैं।
शिक्षा मंत्री ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सरकार और प्रशासन के साथ-साथ भाजपा संगठन से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता भी कोरोना महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में निरंतर लोगों से संपर्क करके आवश्यक सुवधिाएं उपलब्ध करवाने में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना पीडि़त लोगों को नि:शुल्क अस्पताल परिवहन सेवा आरम्भ करवाने के लिए पुलिस द्वारा प्रदेश में 440 गाडिय़ां उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा ऑक्सीजन की सूचारू आपूर्ति की निगरानी के लिए 2 आई.ए.एस अधिकारियों को विशेष तौर पर जिम्मेवारी सौंपी गई है।
उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति से प्रभावी ढ़ंंग से निपटने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वंय वर्चुअल बैठकों के माध्यम से सभी जिलों के अधिकारियों से निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि सभी और निजी अस्पताल बैड, मरीजों की संख्या व ऑक्सीजन की उपलब्धता इत्यादि का डाटा निरंतर पोर्टल पर अपडेट करेंगे। इसके अलावा प्रशासन द्वारा अस्पतालों मे ऑक्सीजन, बैड और दवाईयों का ऑडिट किया जाएगा। प्रदेश में कोरोना के स्टैप डाउन मरीजो को सम्पूण स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ कोविड केयर सैंटर में शिफट करने को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा सभी जिलों में उपायुक्त स्वंय ऑक्सीजन की मांग और आपूर्ति की निगरानी करेंगे। इसके साथ ही ऑक्सीजन टैंकर की अनलोडिंग जल्दी से जल्दी करने की जिम्मेवारी भी जिला प्रशासन की होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश मे रैपिड एंटीजन टैस्ट पर विशेष बल दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच कैंप लगाने के लिए जागरूकता अभियान के निर्देश दिए गए हैं।

Spread the love