कैथल के 20 गांवों की प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बदलेगी दशा

haryana Govt

चंडीगढ़, 9 सितंबर- प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा जिला कैथल के 20 चयनित गांवों में पीने के पानी, स्वच्छता, स्वास्थ्य और पोषण, ग्रामीण सडक़ों और आवास, बिजली एवं स्वच्छ ईंधन तथा डिजिटलीकरण जैसे विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक गांव को 20 लाख रुपए का बजट अलॉट किया जाएगा। संबंधित विभाग इस योजना के तहत पूरे तालमेल से कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे।

        एक सरकारी प्रवक्ता इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने जनगणना-2011 के आधार पर जिले के उन 20 गांवों को चुना है, जिनमें अनुसूचित जाति की संख्या 50 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने बताया कि गुहला ब्लॉक के 9, सीवन के 7, कलायत के 2 और राजौंद के 2 गांवों को इस योजना में शामिल किया गया है।

        उन्होंने बताया कि आदर्श ग्राम योजना के तहत इन गांवों के लिए ग्रामीण विकास प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान से गांवों में जरूरत के मुताबिक मुख्य विकास कार्यों का आकलन स्वच्छता, स्वास्थ्य और पोषण, ग्रामीण सडक़ों एवं आवास, बिजली एवं स्वच्छ ईंधन और डिजिटलीकरण के आधार पर किया गया है।

        प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना वर्ष 2009 में शुरू की गई थी और अक्तूबर 2019 में इसे अपग्रेड किया गया था। हरियाणा में इस योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेवारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को दी गई है।

Spread the love