धर्मसोत की बर्खास्तगी तक जारी रहेगा आप का संघर्ष – हरचंद सिंह बरसट
आप की सरकार बनते ही धर्मसोत को भेजेंगे जेल देव मान
वजीफा चोर धर्मसोत को बर्खास्त करें कैप्टन- मेघचंद शेरमाजरा, तेजिंदर मेहता
पटियाला,6 अगस्त 2021
आम आदमी पार्टी ने नाभा शहर में पंजाब के दलित छात्रों की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप राशि में करोड़ों रुपए का घोटाला करने वाले मंत्री साधु सिंह धर्मसोत का पुतला फूंक कर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही सरकार से उन्हें मंत्री पद से हटाने की भी मांग की। नाभा से आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश जनरल सेक्रेटरी हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में करोड़ों रुपये का घोटाला कर लाखों दलित छात्रों का भविष्य बर्बाद किया है। भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद भी मुख्यमंत्री अपने भ्रष्ट मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआई इस घोटाले की जांच कर रही हैं लेकिन कैप्टन अपने मंत्री को बचाने के चलते सीबीआई को सहयोग नहीं कर रही हैं। बरसट ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने मंत्री धर्मसोत को बर्खास्त नहीं करेंगे तब तक आप का संघर्ष जारी रहेगा।
वहीं विधानसभा हल्का नाभा के इंचार्ज गुरदेव सिंह मान ने कहा कि कांग्रेस घोटालेबाजों की पार्टी है, जिसके मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने गरीब छात्रों का हक छीना है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले मंत्री धर्मसोत को सलाखों के पीछे डाला जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि साधु धर्मसोत के विरोध कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं ने सदर बाजार स्थित भीखी मोड़ स्थित पुराने डाकघर के सामने उनका पुतला फूंका। आम आदमी पार्टी के जिला पटियाला ग्रामीण अध्यक्ष मेघ चंद शेरमाजरा और जिला शहरी अध्यक्ष तेजिंदर मेहता ने कहा कि आप पार्टी कैप्टन सरकार से साधु धर्मसोत के खिलाफ सीबीआई जांच में सहयोग करने की मांग करती है। साथ ही उनके खिलाफ तुरंत कार्रर्वा करते हुए उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त कर जेल भेजा जाए। अगर कांग्रेस सरकार अपने मंत्री पर कार्रवाई नहीं करती है, तो धर्मसोत निश्चित ही 2022 में कांग्रेस के पतन का कारण बनेंगे।
इस मौके पर इंद्रजीत सिंह संधू, ज्वाइंट सेक्रेटरी पंजाब, चेतन सिंह जोड़े माजरा हल्का इंचार्ज समाना, डा जसवंत कपूर, वीरपाल कौर चहल, वरिंदर बिट्टू, जगजीत कौर जवंदा, कुंदन गोगिया, कुलवंत बाजीगर, संदीप बंधु, बलदेव सिंह देवीगढ़, स्वर्णजीत सिंह डोडा, दीपा रामगढ़, राणा नाभा, गुरप्रीत गोपी, सुख घुम्मन, कुलदीप रामगढ़, ललित कुमार मिंटू, मनप्रीत धरोकी, तेजिंदर खैरा, विक्की भादसो, दविंदर कलारा, अशोक अरोड़ा, जगविंदर पूनिया, तरनवीर खानोरा, बिक्कर खानोरा, सूबेदार संतोख सिंह, तीरथ सहोली, बलजिंदर सहोली, गुरलाल फैजगढ़, राजू जसोमाजरा, परमिंदर लाली, सोम चासवाल, कल्पना राजपुरा, गुरपियां कालिया, गुरदीप कौर कालरामजरी, मोहन सिंह शेरगिल, जोगा सिंह महेश, बाबा कुलवंत सिंह, गग्गी बनेरा, सरनजीत चिका, संदीप शर्मा, मुस्ताक खान, संदीप कौर, रमनदीप कौर धीमान के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।