हैल्पलाईन से सहायता मांगने पर तुंरत उपलब्ध करवाई जाएगी मद्द : उपायुक्त
जींद 21 मई,2021 उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि कोरोना काल में जिलावासियों को हर सम्भव मद्द उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत हैल्पलाईन नम्बर जारी कर दिए गए है। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी हासिल करने के लिए जारी हैल्पलाईन नम्बरों पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है।
उपायुक्त ने बताया कि अक्सर देखने में आ रहा है कि किसी व्यक्ति को आवश्यकता किसी चीज है और वह इसके लिए किसी दूसरी हैल्पलाईन पर सम्पर्क स्थापित कर लेते है जिससे सहायता उपलब्ध करवाने में कुछ देरी हो जाती है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हर प्रकार की मद्द एवं जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ०1681-2452०6, ०1681-246151 तथा ०1681-24615० हैल्पलाईन नम्बर जारी किए गए है। कोई भी व्यक्ति किसी भी समय कोविड कॉल सैंटर की इन हैल्पलाईन नम्बरों पर जानकारी एवं मद्द के लिए सम्पर्क स्थापित कर सकता है। उन्होंने बताया कि इन हैल्पलाईन नम्बरों पर अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करवाना चाहे तो इन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।