रोहिणी-नई दिल्ली 6 मई, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आॅनलाइन दध्ीची शाखा रोहिणी में राष्ट्रीय सिख संगत के राष्ट्रीय महामंत्राी संगठन श्री अविनाश जायसवाल जी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का आह्वान किया, कि हम कोरोना की भयंकर दूसरी लहर के लिए तो तैयार नहीं थे। लेकिन हम अपने पुरुषार्थ से वर्तमान सरकार के नेतृत्व में दूसरी लहर पर विजय प्राप्त करने के लिए पूरे विश्व को अपने सहयोग के लिए खड़ा करने में सपफल हो गए हैं। हमारा विश्वास है कि हम आने वाले समय में कोरोना की दूसरी लहर पर पहली लहर की तरह ही विजय प्राप्त कर लेंगे।
आवश्यकता है कि वैज्ञानिकोें के द्वारा जिस भयानक तीसरी लहर से सावधन किया जा रहा है उससे हम समय रहते तैयारी में जुट जाएं। आने वाले समय में चिकित्सालय, चिक्तिसा अध्किारी, नर्सिज, चिक्तिसा उपकरण, औषध्यिां तथा समाजसेवी संगठनों का सहयोग और व्यवस्थाएं तीसरी लहर को प्रारम्भ होते ही उस पर दिग्विजयी होकर सामने आएं। कोरोना के अनुशासन-मास्क पहनना, हाथ धेना तथा सामाजिक अन्तर से मिलना-जुलना तो हमारी आवश्यकता है ही, किन्तु इससे आतंकित होने का कोई कारण नहीं है। राजनैतिक परिस्थितियां चुनाव परिणाम के बाद पश्चिम बंगाल में एक तरपफा नरसंहार तथा देश विरोध्ी, अलगाववादी, सत्ता लोलुप शक्तियों का देश और समाज हित में जागरूक होना और करवाना यह भी आज का युगध्र्म है। विश्वास है कि हम भारतवासी इन समस्याओं पर विजय प्राप्त करके आगे बढ़ते हुए, सामाजिक परिवर्तन करते हुए निश्चित ही विश्वगुरु बनने की दिशा में चलते रहेंगे। अध्यक्षता करते हुए श्री चन्द्र प्रकाश जी ने कहा कि दध्ीचि शाखा )षि दध्ीचि की तरह अपने शरीर को दान कर उससे बनें हुए वज्र से, वैचारिक दृष्टि से आसुरी शक्तियों पर विजय प्राप्त करने के लिए निरन्तर प्रयत्न करती रहेगी। दध्ीचि शाखा के संरक्षक श्री पुनीत वोहरा-प्रदेश उपाध्यक्ष-राष्ट्रीय सिख संगत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संकल्प लेने के लिए कहा कि आज की परिस्थिति के अनुसार हम जितनी सेवा कर पा रहे हैं उससे कई गुणा युवकों को सम्पर्क कर, सेवा में लगाकर कर दिखानी होगी। राष्ट्रीय सिख संगत के दिल्ली प्रदेश संरक्षक
श्री मोहनलाल गुप्ता, श्री आशीष जी, श्री राजेश प्रसाद, श्री वल्लभ जी सहित सभी कार्यकर्ताओं ने
दध्ीचि शाखा को निरन्तर सहयोग और प्रोत्साहन देने का संकल्प लिया।