कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए रेड क्राॅस सोसायटी निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका – रोहित जम्वाल

बिलासपुर 7 मई – उपायुक्त एवं अध्यक्ष इंडियन रेड क्रास सोसायटी जिला शाखा बिलासपुर रोहित जम्वाल ने कहा कि जिला बिलासपुर में कोविड-19 की दूसरी लहर से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए रेड क्राॅस सोसायटी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि रेड क्राॅस सोसासटी हौंसला कार्यक्रम “हम सब मिलकर कोरोना की जंग में होंगे कामयाब और लोगों के चेहरोें पर लाएंगे मुस्कान एक बार” के तहत कार्य कर रहे स्वयं सेवियों के जज्बे को परिलक्षित करता है। उन्होंने बताया कि 8 मई को विश्व रेड क्राॅस दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व रेड क्राॅस दिवस की थीम ‘अनस्टाॅपेबल’ है। उन्होंने बताया कि जिला में रेड क्राॅस सोसायटी द्वारा मानव सेवा के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणार्थ कार्यों को स्वयं सेवियों द्वारा बखूवी अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेड क्राॅस सोसायटी से जुड़े स्वयं सेवी कोरोना की दूसरी लहर में बिना रूके लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सोसायटी ने 150 स्वयं सेवियों का पंजीकरण किया है, जो दिन रात समर्पित भावना से ग्रामीण गांव स्तर पर कोविड पाॅजिटिव रोगियों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी स्वयं सेवी आॅनलाईन दूरभाष के माध्यम से पाॅजिटिव मरीजांे से बात कर रहे है और उनकी समस्याएं सुनकर उनके अंदर सकारात्मक उर्जा का संचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोसायटी ने कोविड पोजिटिव बच्चों को आॅनलाईन अंताक्षरी कहानियां सुनाना तथा पेंटिंग सिखाई जा रही हैं। इसके साथ ही कोविड पाॅजिटिव बुर्जर्गो का ख्याल रखने के लिए एक विशेष दल कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना वेक्सीनेशन अभियान के तहत लोक मित्र केंद्रों के साथ मिलकर गांव स्तर तक लोगों को पंजीकरण सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत लोग स्वेच्छा से पंजीकरण करवा रहे है।
उन्होंने बताया कि कोरोना कफ्र्यू के दौरान लोगों को दवाईयां व चिकित्सा सुविधा देने के लिए दस आयुर्वेदिक विशेषज्ञो की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि लोग इनसे संपर्क करके स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। इसके अलावा कोविड पाॅजिटिव लोगों के लिए प्रातः 8 से 9 बजे तक योग सैशन की व्यवस्था की गई है। जिसमें योग विशेषज्ञ उनका मार्गदर्शन कर रहे है। कोविड पाॅजिटिव परिवारों के लिए पके हुए भोजन की व्यवस्था व गरीब परिवारो को सूखे राशन का प्रबंध किया गया है।
उन्होंने कहा कि इंडियन रेड क्रास सोसायटी जिला शाखा कोरोना पीड़ित परिवारों को जरूरत पडने पर दवाईयों को भी उन तक पहंुचा रही है।
Spread the love