शहरवासियों को फोन कर रहे हैं नप के युवा कर्मचारी
चरखी दादरी, 20 मई,2021 कोरोना वायरस से बचाव के लिए चेहरे पर केवल मास्क को धारण करना ही काफी नहीं है, अपितु इसे उचित ढंग से पहनना अति आवश्यक है। मास्क को नाक के ऊपर तक पहनें व सुरक्षित रहें।
दादरी नगरपरिषद ने महामारी की रोकथाम के लिए कुछ इसी तरह का संदेश शहरवासियों को बताना शुरू किया है। उपायुक्त राजेश जोगपाल के मार्गदर्शन में एक-एक शहरवासी को फोन कर चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान की शुरूआत पूरे प्रदेश में केवल दादरी से ही की गई है। कोरोना जागरूकता के लिए माननीय हाईकोर्ट ने कुछ दिशा-निर्देश प्रदेश की स्थानीय निकाय ईकाईयों को भिजवाए हैं। इन पर अमल करने के लिए विशेष तरह की जागरूकता मुहिम दादरी शहर में चलाई जा रही है। उपायुक्त की आज्ञा अनुसार नगरपरिषद में काम कर रहे युवा कर्मचारियों ने प्रोपर्टी टैक्स का डाटा लेकर एक-एक नागरिक को फोन करना शुरू किया है। ये लडक़े-लड़कियां वालंटियर की तरह रोजाना पांच से सात घंटे तक लोगों को उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर कोरोना महामारी के बारे में बताते हैं। साथ ही पूछते हैं कि आप मास्क को चेहरे पर कैसे लगाते हैं। आप बाहर से घर में आकर हाथ-पांव धोते हैं या नहीं, दो गज की दूरी का ध्यान रखें व सैनेटाइजर का नियमित रूप से इस्तेमाल करें आदि-आदि।
नगरपरिषद चेयरमैन संजय छपारिया ने बताया कि परिषद के लिए यह नया जन अभियान बन गया है। इसमें परिषद के सफाई वाहनों पर भी लाऊडस्पीकर बजाकर लोगों को मास्क पहनने का सही तरीका, दो गज की दूरी तक सोशल डिस्टेंस रखने तथा साफ-सफाई रखने के लिए सचेत किया जा रहा है। संजय छपारिया ने बताया कि परिषद कार्यालय में छ: कर्मचारियों की ड्यूटी इस कार्य के लिए लगाई गई है। दादरी शहर में करीब बीस हजार प्रोपर्टी नगरपरिषद कार्यालय में पंजीकृत हैं। इनमें फैक्ट्री, दुकान, मकान, सरकारी कार्यालय, निगम, बोर्ड या प्राइवेट कंपनी के कार्यालय, मार्केट आदि शामिल हैं। परिषद के पास इनमें से लगभग 14 हजार प्रोपर्टी मालिकों के फोन नंबर मौजूद हैं। जिन पर हर रोज फोन कर महामारी से बचाव के लिए उपाय बताए जा रहे हैं। इसके अलावा लोगों को सेहत का ध्यान रखने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।
नगरपरिषद सचिव प्रशांत पाराशर ने कहा कि कोरोना जागरूकता अभियान में दादरी परिषद ने शुरू से ही सक्रिय भूमिका निभाई है। इस अभियान में शहर के सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर व फ्लेक्स आदि लगाकर, सफाई वाहनों पर माइक और लाऊडस्पीकर से एवं फोन पर नागरिकों को कोरोना बीमारी से दूर रहने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं। शहर के निवासियों ने भी परिषद की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए इसे जागरूकता की दिशा में एक ठोस कदम बताया है।