कोरोना नियंत्रण के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गये : मंत्री पटेल
भोपाल : शनिवार, मई 22, 2021
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने बताया कि हरदा जिले में मई के महीने में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के संकट से निपटने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए। श्री पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त की कि जिले को कोरोना मुक्त करने के लिए व्यापक तौर पर जिले में कार्य किया जा रहा है।
मंत्री पटेल ने कहा कि हरदा जिले में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने 2.38 टन ऑक्सीजन कोटे को बढ़ा कर 4.38 टन करवाया गया जिसके बाद हरदा ज़िला चिकित्सालय के साथ प्राइवेट हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की कमी पर अंकुश लगा और स्थिति सामान्य करने में सहायता मिली। उन्होंने बताया कि मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराने विधायक निधि से तत्काल 25 लाख रूपये मुहैया कराकर आवश्यक दवा और उपकरण खरीदे गए। पटेल ने बताया कि जिले को सर्वसुविधा युक्त एम्बुलेंस मिली जिससे दूरस्थ अंचलो से कोरोना के मरीजों को समय पर हरदा जिला अस्पताल लाकर उपचार कराया जा सका।
मंत्री पटेल ने बताया कि हरदा जिले में 7 मई 2021 से 25 मई तक किल-कोरोना अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में ग्रामीण क्षेत्र में पाँच लाख 32 हजार से अधिक जनसंख्या का शत-प्रतिशत सर्वे किया जा चुका है, जिसमें प्राथमिक औऱ सुपरवाइजरी दल द्वारा संभावित मरीजों को कोविड केयर सेंटर और फीवर क्लीनिक भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत अब तक एक लाख 57 हजार 79 कार्ड बनाये जा चुके है। श्री पटेल ने कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हम हर हाल में 30 मई तक हरदा जिले को कोरोना से मुक्त करेंगे।