कोरोना महामारी के मद्देनजर मीडियाकर्मियों के लिए मेगा वैक्सीनेशन कैंप आयोजित:

हिसार 11 मई 2021
कोरोना महामारी के मद्देनजर मीडियाकर्मियों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्घता को जाहिर करते हुए हरियाणा सरकार द्वारा मेगा वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्र स्थित इएसआई अस्पताल में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 276 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।
गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी पत्रकारों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान शुरू करने की घोषणा की गई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल ने सभी जिलों में टीकाकरण को लेकर जरूरी प्रबंध करने के निर्देश दिए थे। इस संबंध में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट काल में मीडियाकर्मी जोखिम के हालात में कार्य कर रहे हैं। इसलिए सरकार द्वारा मीडियाकर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए उन्हें टीकाकरण में प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के दौरान सभी मीडियाकर्मियों को वैक्सीन लगाए जाएंगे। वैक्सीनेशन कैंप के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कर्मचारियों का भी टीकाकरण किया गया।

Spread the love