हिसार 13 मई,2021
मीडिया सेंटर में 120 मीडियाकर्मियों व कार्यालय कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया गया
कोरोना महामारी के मद्देनजर मीडियाकर्मियों के लिए द्वितीय मेगा वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। लघु सचिवालय स्थित जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के साथ लगते मीडिया सेंटर में कुल 120 मीडियाकर्मियों व कार्यालय कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया गया। कोरोना महामारी के संकट काल में मीडियाकर्मी जोखिम के हालात में कार्य कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर हरियाणा सरकार द्वारा मीडियाकर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए उनका व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन करने की घोषणा की गई थी।
इस घोषणा के अनुरूप मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल ने सभी जिलों में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के पत्रकारों के लिए पहला वैक्सीनेशन कैंप 11 मई को औद्योगिक क्षेत्र के इएसआई अस्पताल में लगाया गया था, जिसमें 276 मीडियाकर्मियों, कर्मचारियों व उनके परिजनों का वैक्सीनेशन किया गया। इस प्रकार से अभी तक कुल 396 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। कैंप में स्वास्थ्य विभाग की ओर से फार्मेसी अधिकारी राजबीर खिचड़, एएनएम मुकेश व कम्प्यूटर ऑपरेटर सौरभ द्वारा मीडिया सेंटर में सुव्यस्थित ढंग से टीकाकरण किया गया।