कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए जींद स्वास्थ्य विभाग को मिले एमबीबीएस डॉक्टर

पे्रक्टिसनर एमबीबीएस डॉक्टर मिलने से कोविड मरीजों का ईलाज करने में मिलेगा बड़ा सहयोग : डॉ. आदित्य दहिया
जींद 21 मई,2021 उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा कारगर कदम उठाए जा रहे है। इसी बीच राज्य सरकार द्वारा जींद जिला को दस एमबीबीएस प्रेक्टिसनर डॉक्टर भी उपलब्ध करवा दिए है। इन डॉक्टरों के आने से कोविड मरीजों के ईलाज में बड़ा सहयोग मिलेगा।
श्री आदित्य दहिया ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा एमबीबीएस पे्रक्टिसनरों को भी अस्पतालों में तैनात करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के तहत जींद जिला को दस डॉक्टर मिले है। जिन्होंने कोविड मरीजों का ईलाज करने कार्य भी शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि इन डॉक्टरों के आने से कोविड मरीजों के ईलाज में तेजी आएगी। प्रेक्टिसनर डॉक्टरों को कोविड मरीजों का ईलाज करने में किसी प्रकार की कोई समस्या आड़े न आए इसके लिए उप सिविल सर्जन डॉ. राजेश भोला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
डॉ. राजेश भोला ने बताया कि प्रेक्टिसनर डॉक्टरों की डयूटियां भी निर्धारित कर दी गई है। डॉक्टर भी अपनी डयूटी को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभा रहे है, जिससे कोविड महामारी पर अंकुश लगाने में काफी सहायता मिल रही है। प्रेक्टिसनर एमबीबीएस डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें भी इस महामारी में अपना योगदान देने का अवसर मिला है, जिससे वे पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाकर समाज के प्रति अपने दायित्व को पूरा करने का काम करेंगे। यह डॉक्टर न केवल कोविड मरीजों का ईलाज कर रहे बल्कि उन्हें कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों के बारे में भी जागरूक कर रहे है ताकि वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके।

Spread the love