झज्जर 21 मई,2021 सरकार व प्रशासन की कोरोना रोकथाम प्रबन्धों की जानकारी सही तरीके से आमजन तक पहुंचाने में मीडिया की सक्रियता स्वास्थ्य सुधार में सहायक है।
प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता वाहन के माध्यम से झज्जर जिला के लोगों को निरन्तर जागरूक किया जा रहा है।
हरियाणा के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अधिकारियों को कोरोना महामारी में निभाई जा रही विभागीय व सामाजिक जिम्मेदारी पर प्रोत्साहित किया।