कोरोना योद्घाओं की अहम भूमिका,समाज और राष्टï्र को स्वस्थ रखने के लिए हम सबका स्वस्थ रहना जरूरी:अनिल विज।

Anil Vij directed all the Police Commissioners and Superintendents of Police to be deployed at crowded places so that COVID-19 guidelines can be strictly adhered to

अम्बाला, 18 मई,2021 कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तथा वैक्सीनेशन के कार्य को कार्यरूप में परिणित करने के लिए डाक्टरों और नर्सों की टीम निरंतर काम कर रही है। अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए सावधानी के साथ काम करने के लिए सभी को निर्देश दिए गये हैं कि वे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए निरंतरता में सावधानीपूर्वक काम करते रहें। यह बात हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने उनके निवास स्थान पर कही। उन्होंने कहा कि डीआरडीओ द्वारा बनाई गई 2डीजी भी कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने और उपचार में भी काम करेगी। को-वैक्सीन और कोविशिल्ड के साथ-साथ अब 2डीजी भी कारगर साबित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि 2 डीजी दवा हरियाणा सरकार द्वारा भी खरीदी जायेगी ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके और लोगों की शारीरिक क्षमता और दक्षता और बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि 2डीजी लेने से अपेक्षाकृत अतिरिक्त ऑक्सीजन की आवश्यकता कम पड़ेगी।
विज ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकना के लिए प्रयास सही दिशा में जा रहे हैं। आए दिन मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत कम होती जा रही है। महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत उठाए गये कदम आने वाले समय में और सार्थक साबित होंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना करते हुए सरकार और प्रशासन का सहयोग करते रहें। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण परिवेश में लोगों को वैक्सीन देने का काम जारी है। सभी को चाहिए कि वे आगे आकर वैक्सीन लगवाने का काम करें। स्वस्थ राष्टï्र और समाज निर्माण के लिए हम सबका स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। इस दिशा में हम अपने संयुक्त प्रयास जारी रखे हुए हैं जिसमें सभी को सहयोग देने की जरूरत है। सामाजिक दूरी, मास्क जरूरी और हाथ सफाई और ट्रेसिंग और टैस्टिंग कोरोना को खत्म करने में सहायक सिद्घ हो रहे हैं।

Spread the love