अम्बाला,14 मई,2021 गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान बीपीएल व अन्य गरीब परिवारों के लिए भी प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हैं ताकि संकट के समय में चिकित्सा की दृष्टि से एवं अन्य परिस्थिति में उनके सामने जीवन यापन के लिए कोई परेशानी न हो। इसी कड़ी में सरकार ने ऐसे परिवारों के लिए 18 से 50 साल तक के बीपीएल श्रेणी के लोगों को बीमा सुरक्षा कवर देने का निर्णय लिया है, जिसके तहत निर्धारित मापदंडों के तहत ऐसे लोगों का दो-दो लाख रूपये का बीमा होगा। उन्होंने यह भी बताया कि 1 मार्च से अभी तक प्रदेश में लगभग 900 बीपीएल व गरीब लोगों की कोविड-19 से जान गई है, इन सभी के आश्रितों को दो-दो लाख रूपये सरकार देने का काम करेगी। इस कार्य के लिए सम्बन्धित को बैंक में जाकर फार्म भरना होगा।
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि शुरू से ही प्रदेश सरकार ऐसे लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। चिकित्सा की दृष्टि से कोरोना महामारी से ग्रस्त बीपीएल कार्ड धारक जिसका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है, ऐसे मरीजों को 5000 रूपये एकमुश्त किस्त देने का कार्य किया जा रहा है और जो बीपीएल धारक कोरोना ग्रसित मरीज निजी अस्पताल जोकि सरकार के पैनल पर है उसमें वे उपचाराधीन है उन्हें 5000 रूपये की राशि सात दिन देने का काम किया जायेगा और 35000 रूपये की यह राशि अस्पताल के अकाउंट में जमा होगी। इसके साथ-साथ एक हजार प्रतिदिन के हिसाब से अस्पतालों को देेने का कार्य भी किया जा रहा है ताकि प्राईवेट अस्पताल कोरोना मरीजों को तत्काल लेते हुए उसका ईलाज कर सकें। इस प्रकार का निर्णय लेकर ऐसे लोगों को यह सुविधा देने का काम किया जा रहा है।
गृहमंत्री अनिल विज ने आगे कहा कि हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी के कारण बीपीएल व गरीब परिवारों को बीमा सुरक्षा कवर देने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत 50 लाख से अधिक लोगों का दो-दो लाख रूपये का बीमा होगा। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 330 रूपये सालाना प्रीमियम राज्य सरकार वहन करेगी। इन सभी व्यक्तियों को बैंको में फार्म जमा करवाना होगा। यह आवेदन फार्म जनधन खातों के साथ कनैक्ट होंगे। गृहमंत्री ने बताया कि यह योजना पहले से ही लागू है लेकिन बहुत कम लोगों ने इसका प्रीमियम जमा कराया। अब प्रीमियम की राशि सरकार देगी, लेकिन शर्त यह रहेगी कि पहले किस्त का पैसा लाभार्थियों को बैंक खातों में रखना होगा। बीमा प्रीमियम की राशि कटने के बाद सरकार राशि बैंक खातों में रिफंड कर देगी। योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों को मिलेगा। इसके अलावा 1 लाख 80 हजार रूपये सलाना और 15 हजार रूपये मासिक से कम आय वाले परिवार योजना में कवर होंगे। बीमा कंपनी कोरोना संक्रमण, सडक दुर्घटना, हादसे या अन्य किसी भी वजह से जान जाने पर मृतक के परिजनों को दो लाख रूपए देगी। एक मार्च से योजना शुरू हो गई है। इसके लिए 31 मई तक फार्म भरे जाएंगे।
गृहमंत्री ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के समय लोगों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए हर व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा की दृष्टि से सभी व्यापक प्रबंध है। हिदायतों की पालना करते हुए कोरोना को देश व प्रदेश से भगाने का काम किया जा रहा है। कोरोना की कमर टुटना शुरू हो गई है। जिसके चलते कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट राहत भरा आने लगा है।