कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चुनौतीपूर्ण समय में प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग संवेदनशीलता से करें कार्य – डाॅ. राजीव सैजल

बिलासपुर 11 अप्रैल , 2021 – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने जिला बिलासपुर में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रबंधन के लिए किए जा रहे कार्यों का जायजा लेने के लिए विधायक सुभाष ठाकुर, उपायुक्त रोहित जम्वाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दडोच तथा अन्य प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चुनौतीपूर्ण समय में प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग संवेदनशीलता से कार्य करें ताकि कोरोना पीड़ित रोगियों को राहत प्रदान की जा सके।
इस अवसर पर होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों के लिए किस प्रकार की व्यवस्थाएं है, उनकी सही ढंग से देखभाल हो रही है, दवाईयों का स्टाॅक पर्याप्त है इत्यादि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की।
उन्होंने होम आईसोलेशन में रह रहे लोगों के साथ व्यक्तिगत रूप से बात भी की तथा घुमारवीं और बिलासपुर अस्पतालों की व्यवस्थाओं की जांच की। डीसीसीसी बिनोला में रह रहे लोगों से भी व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और लोगों ने उन्हें बताया कि उनकी सही तरीके से देखभाल हो रही है, सफाई की भी समुचित व्यवस्था है, किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है जिस पर उन्होंने सभी व्यवस्थाओं पर संतोष प्रकट किया।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। उन्होंने बताया कि माह फरवरी में प्रदेश में कोरोना के मात्र 417 मामले शेष बचे थे। उसके उपरांत निरंतर मामलों में बढ़ौतरी हुई है और वर्तमान में 34500 के करीब पहंुच चुकी है जोकि यह चिंता विषय है। सरकार पूरी सजगता और सर्तकता के साथ इस खतरे से निपटने के लिए प्रदेशवासियों के साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने स्वयं वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए पूरे प्रदेश का दौरा किया तथा सभी जिलों में बैठकें आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, जिसके कारण सभी स्थानों पर व्यवस्थाओं में काफी सुधार हुआ। उन्होंने बताया कि बढ़ते हुए ममालों के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश में बिस्तरों की संख्या भी बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 5 बिन्दुओं पर सरकार की रणनीति तैयार की है जिसमें टैस्टिंग, ट्रीट करना, ट्रैक करना, कोविड उचित व्यवहार करना है जिसमें मास्क का उचित प्रयोग, उचित सामाजिक दूरी और हैड सैनिटाईजिंग इन तीनों का ध्यान रखना तथा अन्य कोविड अनुकूल व्यवहार अपने सामान्य जीवनशैली में धारण करना है और पांचवा बिन्दु वैक्सीनेशन।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 16 लाख 59 हजार 619 लोगों को प्रथम डोज दी जा चुकी है और 3 लाख 80 हजार 791 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कुल 20 लाख 40 हजार 10 लोगों को वैक्सिन डोज दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि वैक्सिनेशन का कार्य पूरे प्रदेश में बेहतर ढंग से चल रहा है।
उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से उपर के आयु के लोगों को वैक्सीनेशन को होनी है तो उसकी 1 लाख 7 हजार डोजेज शीघ्र ही प्रदेश को उपलब्ध हो जाएंगी और चरणबद्ध तरीके से 18 वर्ष से उपर के आयु के लोगों लगानी शुरू कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इसका शुल्क जमा करवा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में पूरे समाज को एकजुट और जागरूक होने और सहयोग होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना पीड़ित लोगों की सेवा करने के लिए एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं और किसी भी प्रकार से मदद करें। उन्होंने स्वयं सेवियों, धार्मिक सामाजिक संगठनों इत्यादि से आगे आकर सहयोग देने का आग्रह किया ताकि इस चुनौती से निपटा जा सके।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण के बचाव के लिए इस बार कड़ी पाबंदियां लगाई गई है ताकि इन चेन को तोड़ा जा सके। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, पैरा मेडिकल कर्मचारी, सफाई कर्मचारी जो अपनी सेवाएं दे रहे है इनका बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि धार्मिक संगठन भी आगे आए है जिसमें राधा स्वामी सतसंग ने काफी बड़ा योगदान प्रदेश सरकार को मिला है जिसमें उन्होंने अपने केन्द्र डीसीसीसी बनाने के लिए दिए है।
जिला में एम्स के डाक्टरों की सेवाओ को लेकर उन्होंने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से उनकी सेवाए लेने के लिए आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के पास कोविड की दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि भविष्य में अगर मामलें बढ़ते है तो प्रदेश में किसी भी प्रकार की दवाईयों की कमी नहीं है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल कोविड बैड 3562, आॅक्सीजन बैड 1764, आईसीयू बैड 250, डी टाईप सिलेंडर 4500, बी टाईप सिलेंडर 1568, सामान्य आॅक्सीन सिलेंडर 6 हजार 68 है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के आग्रह पर यू.एस.ए. से 80 हजार एन95 मास्क प्राप्त हुए है। 36 आॅक्सीजन कनसनट्रेटर, ताईवान से 185 और कुबैत से 188 आॅक्सीजन सिलेंडर, 107 लाईट वेट आॅक्सीजन सिलेंडर भी कुबैत से प्राप्त हुए है।
इस अवसर पर मंत्री जी ने जिला मुख्यालय स्थित रौड़ा सैक्टर के कई घरों में कोरोना पाॅजिटिव से नेगेटिव हुए लोगों का कुशलक्षेम पूछा वहीं उनसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली।
Spread the love