कोरोना वायरस से घबराएं नहीं, सतर्कता ही बचाव है : एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत

हिसार 20 मई,2021
हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत ने कहा कि कोरोना वायरस से सतर्क रहें, घबराएं नहीं। सतर्कता ही बचाव है। उन्होंने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य भी शुरू किया जा चुका है और इसके अतिरिक्त 45 वर्ष और इससे अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण भी जारी है। कोविड-19 से बचाव के लिए सामान भेंट करने आए जजपा पदाधिकारियों से बातचीत में उन्होंने यह बात कही।
एसडीएम ने कहा कि वे स्वयं समय-समय पर शहर व गांव का दौरा कर रिपोर्ट प्राप्त कर रहे हैं। कोरोना महामारी के बचाव कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं दी जाएगी, जो कानून का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा घर में ही रहे और बार-बार अपने हाथों को साबुन व सैनिटाइजर से साफ करते रहें, मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं। इस अवसर पर जजपा जिला प्रभारी शिवकुमार, हलका अध्यक्ष रणसिंह देप्पल, पार्षद कुकू सरदार व पार्टी के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Spread the love