कोरोना मृतकों का कुल आंकड़ा हुआ 158
सोनीपत, 06 मई कोविड-19 कोरोना वायरस से जिला में गुरूवार को जिला में 03 कोरोना मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई है। पहली मृतक महिला प्रकाशी देवी (82 वर्ष) गांव बरोणा, दूसरी मृतक महिला विजय (68 वर्ष) किंग्सबरी कुण्डली तथा तीसरा मृतक लहरी ङ्क्षसह (67 वर्ष) सरस्वती विहार सोनीपत का निवासी था। इन 03 कोरोना मरीजों की मृत्यु के साथ ही जिला में कोरोना मृतकों का कुल आंकड़ा बढक़र 158 हो गया है। यह जानकारी उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी।