कोरोना संक्रमण फैलाव न हो इसके लिए नगरपरिषद कर्मचारी निभा रहे अपनी ड्यूटी :

नगर आयुक्त डा.आशिमा सांगवान के दिशा-निर्देशानुसार हर परिस्थिति से निपटने में सहभागी बन रहे हैं नप कर्मी
कोविड प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार करने व शहरी क्षेत्र को सैनेटाइज करने में लगे हैं नप कर्मी
झज्जर, 14 मई,2021
कोरोना महामारी में आमजन की सुरक्षा के साथ ही कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने में शहरी एवं स्थानीय निकाय विभाग गंभीरता से कार्य कर रहा है। सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लक्ष्य के साथ ही कोरोना महामारी में अपनी जान को जोखिम में डालकर नगर परिषद झज्जर, बहादुरगढ़ व नगरपालिका बेरी के कर्मचारी सेवाभाव के साथ ड्यूटी कर रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीज के निधन पर उनका दाह संस्कार करना, शहरी क्षेत्र को रोजाना सैनेटाइज करना, शहर की सफाई व्यवस्था और डोर टू डोर कूडा़ उठाने जैसे सभी काम ये कर्मचारी निस्वार्थ भाव से लगे हुए हैं।
कोरोना महामारी के बीच शहरी निकाय विभाग के अधिकारियों की देखरेख में कर्मचारी पूरी तल्लीनता से अपने कार्य करने में लगे हुए हैं। अलसुबह होते ही झज्जर, बहादुरगढ़ व बेरी शहर की सडक़ों पर शहरी निकाय के करीब 21 वाहन पूरे जिले में आमजन को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक कर रहे हैं वहीं डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करते हुए स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दे रहे हैं।
सफाई से लेकर सैनेटाइजेशन का काम करने में लगे हैं शहरी निकाय के कर्मी :
नगर परिषद झज्जर के कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण नांदल ने बताया कि झज्जर जिला के बहादुरगढ़, झज्जर व बेरी शहरी क्षेत्र में जिला नगर आयुक्त डा.आशिमा सांगवान के मार्गदर्शन में सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी को सेवा भाव से निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि झज्जर व बहादुरगढ़ नगरपरिषद तथा बेरी नगरपालिका के सभी सफाई कर्मचारी हर रोज शहर के सभी वार्डों व सार्वजनिक स्थानों की सफाई करते हैं। शहरी निकाय की ओर से जिले के तीनों शहरों में सैनेटाइजेशन के लिए टीमें गठित की हुई हैं जोकि रोजाना महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत निधा्ररित नियमों अनुसार अपना कार्य कर रहे हैं।
कोविड प्रोटोकॉल के तहत कोरोना से संक्रमित हो मृतकों का अंतिम संस्कार :
कोरोना महामारी में काल का ग्राम बने मृतकों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम विदाई दी जाती है। इस कार्य में शहरी निकाय कर्मी अपनी ड्यूटी के साथ मृतक के अंमि संस्कार प्रक्रिया का भी धर्म निभा रहे हैं। गर्मी में पीपीई किट पहनकर तेज धूप में कोरोना के शिकार हुए किसी मृतक का दाह-संस्कार करना समर्पण भाव का उदाहरण है। शहरी निकाय के कर्मचारी कोविड की बीमारी से हुए निधन पर अंतिम संस्कार के कार्य को अपना परम कर्तव्य मानकर पूरा कर रहे हैं। कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण नांदल ने बताया कि नगरपरिषद की पांच टीमें कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार करती हैं।
कोरोना वारियर्स के रूप में ड्यूटी कर रहे हैं शहरी निकाय कर्मचारी : डीएमसी
जिला नगर आयुक्त डा.आशिमा सांगवान का कहना है कि कोरोना महामारी के इस दौर में ड्यूटी के प्रति गंभीरता बरतते हुए शहरी निकाय कर्मी कोरोना वोरियर्स की भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर सफाई प्रबंधन के कारण इन कर्मचारियों की बदौलत संक्रमण फैलाव का का खतरा कम होता है।

Spread the love