कोरोना संक्रमण रोकथाम के मद्ïदेनजर ने विभिन्न गांवों तथा शहरी क्षेत्र के वार्डो में माईक्रो कंटेनमेंट व बफर जोन अधिसूचित किए हैं:विकास यादव

हिसार 13 मई,2021
उन्होंने बताया कि नारनौंद उपमण्डल के गांव सोथा में एक, सीसर में 3, भकलाना में 2, पूठी समैण में 2, माजरा में 1, पेटवाड़ में 1, मोठ में 1, राजपूरा में 1, सुलचानी मेंं 1, मिलक पूर में 3, राखी शाहपुर में 3, खेड़ी लोहचब में 1, धर्मखेड़ी में 1, मिर्चपुर में 1, हैबतपुर में 2, सिंघवाखास में 1, पनिहारी में 1, बास खूर्द में 1, बड़ाला में 2, खरबाला में 1, बास अकबरपूर में 2 तथा बास बादशाहपुर में 1 माईक्रो कंटेनमेंट व बफर जोन को अधिसूचित किया गया हैं। इसी प्रकार से नारनौंद के वार्ड नं0 1 से 3 व वार्ड 5, 7, 8, 10, 12 तथा 13 में भी 1 माईक्रो कंटेनमेंट व बफर जोन को अधिसूचित किया गया हैं। उपमण्डलाधीश विकास यादव ने माईक्रो कंटेनमेंट व बफर जोन में डोर टू डोर सैम्पलिंग, थर्मल स्कैनिंग करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा इन क्षेत्रों में सेनिटाईजेशन करने के लिए विभागों को कहा गया है ।

Spread the love