कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किया जा रहा है निरंतर सैनेटाइज : डीएमसी समवर्तक सिंह

कैथल, 14 मई,2021 डीएमसी समवर्तक सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी वार्डों व बाजारों को निरंतर सैनेटाइज करवाने की व्यवस्था की गई ताकि संक्रमण के चक्र को तोड़ा जा सके। इसके साथ-साथ विशेष वाहन द्वारा निरंतर सफाई भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर जो भी हिदायतें व निर्देश जारी होते हैं, उसके बारे में जागरूक करने के लिए वाहनों के माध्यम से मुनियादी भी करवाई जा रही है। उन्होंने आम जन से आह्वïान किया कि अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखें, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें, अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलें। कोरोना महामारी को हम सभी मिलकर हरा सकते हैं इसलिए सभी इसमें अपना सकारात्मक सहयोग दें।
नगर परिषद के ने बताया कि निरंतर सभी वार्डों में जाकर सैनेटाइज किया जा रहा है। अब तक 17 वार्डों में सैनेटाइज किया जा चुका है और निरंतर हर रोज अलग-अलग वार्डों में इस व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ सभी सरकारी भवनों को भी सैनेटाइज किया जाता है।

Spread the love