कोरोना संक्रमितों को भेजा जाए कोविड केयर सेंटर, बढ़ाई जाए टेस्टिंग : उपायुक्त

हिसार 20 मई,2021
कोविड-19 को लेकर उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बुधवार को कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सभी सीएचसी व पीएचसी इंचार्ज से गांवों में की जा रही जांच बारे रिपोर्ट ली। इस सम्बंध में फील्ड टीम व हेडक्वार्टर टीमें बनाई गई हैंं। उपायुक्त ने कहा कि गठित टीमें प्रतिदिन अधिक से अधिक लोगों की सैंपलिंग करें। गांव स्तर पर गठित फील्ड टीम घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी एकत्रित करें। अगर कोई व्यक्ति कोरोना संदिग्ध पाया जाता है,तो उसे गांव में बनाए गए आइसोलेशन केंद्र पर आइसोलेट करें। होम आइसोलेशन में आइसोलेट मरीजों की समय-समय पर जांच कर उन्हें जरूरी दवाइयां एवं किट इत्यादि उपलब्ध करवाई जाएं।
उपायुक्त ने कहा कि लघु सचिवालय में शिविर लगाकर अधिकारी एवं कर्मचारियों का वैक्सीनेशन करवाया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने सीईओ जिला परिषद को निर्देश देते हुए कहा कि हर विभाग का नोडल अधिकारी नियुक्त करके अधिकारी/कर्मचारियों का विवरण तैयार किया जाए। उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य जांच के लिए फील्ड टीम व हेडक्वार्टर टीमें बनाई गई हैं, जिनमें एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू, आशा वर्कर व आंगनवाड़ी वर्कर को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि टीम में गठित कर्मचारियों को ट्रेंनिंग देकर जिले के सभी गांवों में सैंपलिंग के कार्य हेतु भेजें। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजा जाए, जिससे अच्छे से देखभाल हो सके। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग अधिक से अधिक की जाए, जिससे संक्रमित लोग चिन्हित हो और संक्रमण कम हो सके। उपायुक्त ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को केन्द्र पर बुलाकर वैक्सीन लगवाई जाए। उन्होंने कहा कि जिले में चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल के स्थापित होने के बाद बेड एवं ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल में दाखिल कोरोना संक्रमित मरीज की रिपोर्ट समय पर भिजवाई जाए।

Spread the love