कोरोना से जंग जीत चुके व्यक्ति प्लाज्मा डोनेट करने को आगे आएं : उपायुक्त

पलवल, 13 मई,2021  उपायुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष नरेश नरवाल ने बताया कि रैडक्रास सोसायटी कोविड परिस्थितियों में लोगों की सेवा में निरंतर तत्पर है और इसकी यूथ कमेटियां निरंतर लोगों की मदद कर रही हैं। सोसायटी के आह्वïान पर जागरूक लोग रक्तदान व प्लाजमा दान करने के लिए भी आगे आ रहे हैं, ताकि कोरोना मरीजों की जान को बचाया जा सके और रक्त व प्लाज्मा की कमी न रहे। सोसायटी कोविड संक्रमण को हराने के बाद ठीक हुए कोरोना योद्धाओं को प्लाज्मा दान करने हेतु जागरूक कर रही है।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि उपायुक्त के दिशा-निर्देशानुसार कोरोना की जंग जीत चुके योद्धाओं को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए मोटिवेशन किया जा रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा राज्य रैडक्रॉस की रक्तदान सब कमेटी के पलवल से सदस्य डा. विनोद जिंदल कोरोना योद्धाओं को मोटीवेट करते हुए प्लाज्मा दान करवा रहे हैं। इस मुहिम के तहत जिला रैडक्रॉस सोसाइटी ने अपने आजीवन सदस्यों के सहयोग से लगभग 7 प्लाज्मा डोनेशन कराई हैं, जिनमें 9 मई से 12 मई तक 02 प्लाज्मा दान हुए, जिनमें पर्स मदान एवं महेंद्र वर्मा ने अपना प्लाज्मा दान कर कोरोना से पीडि़त गंभीर मरीजों की मदद के लिए सामने आए। पारस मदान एवं महेंद्र वर्मा कुछ समय पहले कोरोना की चपेट में आए थे और डॉक्टरी सलाह के अनुसार उन्होंने अपना इलाज पूरी सावधानी के साथ करवाया। जिला रैडक्रॉस सोसायटी का आह्वïान है कि जो भी जागरूक कोरोना योद्धा बीमारी को मात दे चुका है। उसकी कोविड की पॉजिटिव की रिपोर्ट है। उम्र 20 वर्ष से अधिक है और वजन 55 किलो से अधिक है तथा अपने को बिल्कुल स्वस्थ्य महसूस कर रहा है, वे अपना एंटीजेन टेस्ट करवाकर प्लाज्मा दान के लिए आगे आएं, ताकि अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझ रहे मरीजों को जीवन दिया जा सके। पारस मदान एवं महेंद्र वर्मा पे प्लाज्मा दान करके कोविड मरीजों को जीवन दान देने का अति सराहनीय कार्य किया है। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी एवं स्वयं सेवी संगठन के सभी सदस्य प्लाज्मा दान करने वालों दानियों को सैलूट करते है। मानव धर्म के चलते सभी को एक दूसरे के काम आना चाहिए। अगर उनके प्लाज्मा दान करने से किसी व्यक्ति की जान बचती है, तो वह नियमित प्लाज्मा दान करते रहेंगे। प्लाज्मा दान देने का कुदरत ने कोरोना योद्धाओं को मौका दिया है तो इस मौके को गवाएं नहीं। प्लाज्मा दान कर मानवता की पहचान बने।

Spread the love