कोरोना से संक्रमित 169 मरीज हुए ठीक, 1 लाख 26 हजार 198 व्यक्तियों का किया जा चुका है टीकाकरण :सुजान सिंह

कैथल, 10 मई,2021  उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि सोमवार को 169 कोरोना मरीज ठीक होने उपरांत डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। जिला में 8 हजार 964 कोरोना के मरीजों में से 7 हजार 904 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब कोरोना के एक्टीव केस 890 रह गए है। अभी तक लिए गए 2 लाख 13 हजार 775 में से 2 लाख 10 हजार 650 सैपलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।
उपायुक्त सुजान सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जानकारी देते हुए बताया कि जिला में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 119 नए केस सामने आए है। अब तक 180 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। सोमवार को जिला में कोरोना से 4 व्यक्तियों की मृत्यु हुई, जिनमें 3 पुरुष और 1 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिनमें 72 वर्षीय कलायत निवासी पुरुष, 55 वर्षीय रोहेड़ा निवासी पुरुष, 30 वर्षीय हरिपुरा निवासी महिला तथा 42 वर्षीय बात्ता निवासी पुरुष शामिल है, जिनका ईलाज नागरिक अस्पताल कैथल में चल रहा था शामिल हैं।
बॉक्स :होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की हो रही निरंतर निगरानी
जिला में 693 मरीज होम आईसोलेशन में है। इन लोगों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया जाता है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को मैडिकल किट, आयुर्वेदिक दवाईयों की होम डिलवरी की जा रही है। हॉम आईसोलेशन में रह रहे 7 हजार 636 व्यक्तियों में से 6 हजार 943 ठीक हो चुके हैं।
 ये है वैक्सीनेशन की स्थिति
जिला में अभी तक 1 लाख 26 हजार 198 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 1 लाख 6 हजार 205 व्यक्तियों को पहली डोज तथा 19 हजार 993 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है, जिनमें 10 हजार 330 हैल्थ केयर वर्कर्स, 5 हजार 909 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 95 हजार 433 व्यक्ति तथा 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 14 हजार 526 व्यक्ति शामिल हैं। सोमवार को कुल 4074 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया, जिनमें 44 हैल्थ केयर वर्कर, 22 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 1722 व्यक्ति तथा 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 2286 व्यक्ति शामिल हैं। अब स्टोक के तौर पर 16 हजार 180 वैक्सीन उपलब्ध है, जिसमें से 14250 कोविशिल्ड तथा 1930 कोवैक्सीन है।

Spread the love