कोरोना से 460 लोग घर लौट आए आज 344 लोगों कोरोना पॉजिटिव आए

 जिला अमृतसर में कुल सक्रिय मामले 5010
अमृतसर, 2 मई: जिला अमृतसर में 344 लोगों की मेडिकल रिपोर्ट आज पॉजिटिव आए
है और 460 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट आए हैं। और अब तक 27086 लोग ठीक होकर घर लौट आए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए, डॉ। चरणजीत सिंह, सिविल सर्जन ने कहा कि वर्तमान में जिले में 5010 सक्रिय मामले हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव के कारण अब तक 985 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आज 15 लोगों की मौत हो गई है।
Spread the love