डीसी ने उक्त व्यवस्थाओं के लिए सीईओ जिला परिषद श्री त्रिलोकचंद को बनाया नोडल अधिकारी
झज्जर, 14 मई,2021
कोरोना महामारी में झज्जर जिला के निजी हॉस्पिटल में दाखिल मरीजों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं, ऑक्सीजन आपूर्ति सहित अन्य स्वास्थ्य पहलुओं के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन एवं डीसी श्री जितेंद्र कुमार ने प्रशासनिक कमेटियों का गठन पुलिस टीम के साथ किया है। गठित टीमें प्रतिदिन उक्त व्यवस्थाओं के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी सीईओ जिला परिषद श्री त्रिलोकचंद मोबाइल नंबर 8570918662 को रिपोर्ट दे रही हैं।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन श्री जितेंद्र कुमार की ओर से जारी आदेश के तहत एडवांटा हॉस्पिटल झज्जर व ऑस्कर हॉस्पिटल झज्जर के लिए बीडीपीओ झज्जर श्री रामफल मो.नंबर 9466273000, मेडिकेयर हॉस्पिटल झज्जर व आर.एस.गौड ग्लोबल हॉस्पिटल झज्जर के लिए तहसीलदार झज्जर श्री नरेंद्र दलाल मो.नंबर 9729080408, वर्ल्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस गिरावड़ के लिए डीआरओ श्री बस्ती राम मो.नंबर 9416245209, डा.संजय हॉस्पिटल बहादुरगढ़ के लिए सीनियर मैनेजर एचएसआईआईडीसी श्री राजीव कुमार मो.नंबर 9999600289, स्वास्तिक व ऑक्सिमस हास्पिटल बहादुरगढ़ के लिए तहसीलदार बहादुरगढ़ श्री कनब लाकड़ा मो.नंबर 9883110000, ब्रह्म शक्ति हॉस्पिटल बहादुरगढ़ के लिए नायब तहसीलदार बहादुरगढ़ श्री जगबीर सिंह मो.नंबर 9813588006, जीवन ज्योति बहादुरगढ़ के लिए डीटीपी श्री मनमोहन सिंह मो.नंबर 9467408018, मिशन हास्पिटल व दिल्ली हॉस्पिटल बहादुरगढ़ के लिए सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री एम.पी.तंवर मो.नंबर 9416283306, आर.जे.हॉस्पिटल बहादुरगढ़ के लिए हशविप्रा के कार्यकारी अभियंता श्री संदीप कुमार, मो.नंबर 9999500032 तथा जे.के.हॉस्पिटल व शिवम आर.आर. हॉस्पिटल बहादुरगढ़ के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री दिनेश कुमार मो.नंबर 9466791610 नियुक्त किए गए हैं।