अम्बाला, 19 मई,2021
सम्बध्ंिात क्षेत्रों के लोग मैक्रो क न्टेमेंन्ट जोन के तहत जो हिदायतें है उसकी शत प्रतिशत पालना करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
एसडीएम सचिन गुप्ता ने बताया कि मैक्रो कन्टेमेंन्ट जोन लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। लोग घबराएं नहीं जैसे ही इन क्षेत्रों में कोरोना के केसों में गिरावट आती है, तुरन्त इन क्षेत्रों को मैक्रो कन्टेमेंन्ट जोन से हटाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन 24 घंटे लोगों के साथ हैं, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी दी जाएगी। उन्होंने कैन्टोमेंन्ट जोन के तहत आने वाले लोगों से अपील की कि वे बिना वजह घर से बाहर न निकलें, जरूरत पडऩे पर केवल एक व्यक्ति ही घर से निकलें। उन्होंने कहा कि लोगों के सांझे प्रयासों से कोरोना को हराने का काम किया जाएगा।