अम्बाला, 29 मई 2021
कोविड-19 के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा वैक्सिनेशन के विषय को लेकर यदि किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी चाहिए तो उसके लिए जिला प्रशासन द्वारा ई-मेल आईडी [email protected] जारी कि गई हैं। इस ई-मेल पर सम्बधिंत व्यक्ति को जो भी उसकी क्यूरी है उसका समाधान या उसकी जानकारी ई-मेल के माध्यम से जल्द उसे मुहैया करवाई जाएगी।
उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हैल्पलाईन नम्बर के साथ-साथ कन्ट्रोल रूम में स्थापित किया गया हैं। जिसके माध्यम से लोगों को उन द्वारा पूछी जा रही सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसी कड़ी में वैक्सिनेशन विषय को लेकर लोगों को किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए उसके लिए ई-मेल जारी की गई हैं। इस विषय को विस्तार से बताने के लिए डॉक्टर की भी डयूटी लगाई गई है। यदि किसी व्यक्ति द्वारा वैक्सिनेशन को लेकर को भी जानकारी चाहिए तो उसे वह जानकारी मिल सकें।