अम्बाला,16 मई,2021
विधायक असीम गोयल इस मौके पर पहुंचकर पत्रकारों का उत्साहवर्धन करेंगे
श्री गोयल ने इस मौके पर बताया कि पत्रकार हर परिस्थिति का सामना करते हुए समाज का आईना बनकर वास्तविकता दिखाने का कार्य करते हैं। कोरोना महामारी के समय में भी उन द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं वह सराहनीय है। वह अपनी जान की परवाह न करते हुए इस महामारी में भी आगे बढक़र अपने कत्र्तव्य को निभा रहे हैं। पत्रकारों के स्वास्थ्य को देखते हुए मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी पत्रकार, छायाकार, इलैक्ट्रोनिक मीडिया व मीडिया से सम्बन्धित स्वयं अपना तथा अपने परिवार का वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। विधायक असीम गोयल ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि सोमवार प्रात: 10 बजे माडल टाउन स्थित अम्बाला क्लब में इस वैक्सीनेशन कैंप में पहुंचकर वैक्सीनेशन करवाकर स्वयं सुरक्षित रहें व अपने परिवार को सुरक्षित रखने का काम करें।