अम्बाला/नारायणगढ़/शहजादपुर, 7 मई ग्रामीण लोगों के घर दहलीज के पास जाकर कोविड-19 से बचाव हेतु सावधानियां रखने, लॉकडाउन के दौरान नियमों का पालन करने आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है।
शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रचार वाहन पहुंच कर लोगों को कोविड-19 तथा लॉकडाउन सम्बंधी नवीनतम जानकारी दी जा रही है। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धर्मवीर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को बताया जा रहा है कि कोरोना से नहीं डरना है, नियमों का पालन करना है। जीवन की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाएं, कोविड-19 संक्रमण के सम्भावित लक्षण दिखाई देने पर अपनी जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि विभाग के क्षेत्रीय अमले को जरूरी दिशा-निर्देश देकर लोगों को जागरूक करने के लिए फिल्ड में उतार दिया गया है और निर्देश दिये गये है कि पूरे जोर शोर से लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने बताया कि इन दिनों जिस प्रकार से वैश्वीक कोरोना महामारी के केस लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में लोगों को बेहद सावधानी रखने की जरूरत है। लोगों को जागरूक करने के लिए ही विभिन्न माध्यमों के द्वारा सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें कोरोना महामारी के बारे में भी बताया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला में विभिन्न स्थानों पर विभाग द्वारा लगाये गये होर्डिंग पर फलैक्स तथा पोस्टर आदि के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ मास्क लगाने, सोशल डिस्टैंसिग के नियमों का पालन करने तथा हाथों को नियमित रूप से साबुन-पानी से धोने या सैनीटाईजर का प्रयोग करने के बारे में बताया जा रहा है। इसके अलावा इससे सम्बन्धित प्रचार सामग्री बसों पर भी डिस्प्ले करके लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल और डीसी अशोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में विभिन्न विषयों को लेकर प्रचार जारी है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए आयुर्वेद अपनाने, पौष्टिक आहार लेने, व्यायाम और योग अपनाने तथा लक्षण होने पर डॉक्टर से सलाह लेकर टैस्ट करवाने के बारे में भी प्रचार वाहन के माध्यम से बताया जा रहा है। इसके अलावा यह भी जानकारी दी जा रही है कि लोग एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं और अफवाहें न फैलाएं क्योंकि बचाव में ही सुरक्षा है।
कोविड-19 संक्रमण के संभावित लक्षण- बुखार, सूखी खांसी, थकान, सांस लेने में कठिनाई, बलगम के साथ खांसी, मासपेशियों में दर्द, नाक बहना, गले में खराश, दस्त, गंध का न आना या स्वाद को न पहचान पाना है। अगर ऐसे लक्षण दिखाई दें तो नजदीकी अस्पताल में जाकर अपनी जांच करवाएं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। जांच करवाने में किसी प्रकार का भय न रखें, यह आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिए एक उचित कदम होगा। खण्ड़ प्रचार कार्यकर्ता देवराज शर्मा ने प्रचार के दौरान लोगों को प्रचार वाहन के माध्यम से जागरूक किया और जानकारी दी। वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए बीपीडबल्यू देवराज शर्मा।