कार्यालय को किया गया सेनिटाइज
रोहतक, 12 मई,2021 उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न सरकारी कार्यालयों को समय-समय पर सेनिटाइज करवाया जा रहा है ताकि इन कार्यालयों में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। इसी कड़ी में स्थानीय खजाना कार्यालय के भवन में दूसरी मंजिल पर स्थित जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के कार्यालय को नगर निगम के कर्मठ कर्मचारियों द्वारा सेनिटाइज किया गया। इस कार्यालय का स्टाफ प्रचार-प्रसार तथा लोगों को कोविड-19 के बारे में मुनादी के माध्यम से जागरूक करने में लगातार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व में कार्यालय के स्टाफ द्वारा कोविड-19 के संक्रमण काल के दौरान भी अपनी जिम्मेवारियों को बखूबी निर्वहन किया जा रहा है। कार्यालय के स्टाफ द्वारा जिला प्रशासन व सरकार के विभिन्न आदेशों को प्रिंट, इलैक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जाता है तथा दूसरी ओर विभागीय वैन के माध्यम से लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव, उचित कोरोना व्यवहार अपनाने, कोरोना के लक्षण नजर आने पर टैस्ट करवाने, टीकाकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस वैन में लाउडस्पीकर फिट किया गया है, जो जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर रही है।