हमीरपुर 10 मई। कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों अथवा कोविड-19 महामारी से प्रभावित बच्चों को आवश्यक मदद, आश्रय एवं संरक्षण प्रदान करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने बाल संरक्षण सेवाएं योजना के तहत कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। ऐसे बच्चों की मदद के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिला बाल संरक्षण अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी तिलक राज आचार्य ने बताया कि बेसहारा बच्चों को बाल संरक्षण सेवाएं योजना के तहत निशुल्क आवास, शिक्षा, चिकित्सीय सहायता, परामर्श सेवाएं आदि सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। तिलक राज आचार्य ने बताया कि कोविड-19 महामारी से प्रभावित बच्चों को भी आश्रय एवं संरक्षण की आवश्यकता पड़ सकती है। कोविड-19 संबंधी परामर्श एवं उपचारात्मक उपायों के बारे में हेल्पलाइन नंबरों 1077, 104, 1075 और 1800112545 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए चाइल्डलाइन की सहायता प्राप्त करने के लिए 1098 पर संपर्क किया जा सकता है।
यदि किसी बच्चे को आश्रय एवं संरक्षण की आवश्यकता है तो वह स्वयं या उसके संरक्षक या कोई अन्य व्यक्ति जिला कार्यक्रम अधिकारी या जिला बाल संरक्षण अधिकारी से भी संपर्क कर सकता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय का दूरभाष नंबर 01972-225085 और मोबाइल नंबर 70187-99399 है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी के कार्यालय का दूरभाष नंबर 01972-223344, मोबाइल नंबर 98168-66166 है। बाल कल्याण समिति का मोबाइल नंबर 70182-98400 है। इसके अलावा चाइल्डलाइन के कार्यालय के नंबरों 1098, 01972-222098, 01972-222198 और मोबाइल नंबर 94181-97413 पर भी संपर्क किया जा सकता है।