ग्रामीण क्षेत्र मेंं कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन युद्घ स्तर पर प्रयासरत
बहादुरगढ़, 14 मई,2021 एसडीएम श्री हितेंद्र कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मेंं बढ़ते कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए प्रशासन ने युद्घ स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रारंभिक तौर पर खंड बहादुरगढ़ मेंं 23 ऐसे गांवों की पहचान की गई है जिनमें कोरोना संक्रमित मरीज ज्यादा होने की संभावना है। एसडीएम ने बताया कि जिलाधीश श्री जितेंद्र कुमार के आदेशानुसार खंड पंचायत एवं ग्रामीण विकास अधिकारी बहादुरगढ़ को तत्काल आसौदा सिवान, आसौदा टोडराण, बामनौली, छारा, बराही,दुल्हेड़ा, जाखौदा, जसोर खेड़ी, खरहर, खेड़ी जसोर, लडरावण, लोवा कलंा, मांडौठी, मेंहदीपुर, मातन, निलौठी, नूना माजरा, रोहद,सांखोल, सोलधा और सराय औरंगाबाद गांवों में मौजूद उचित भवनों में ग्राम आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
एसडीएम ने बताया कि ग्राम आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को बैड, पेयजल, बिजली, टायलेट जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं ताकि मरीज को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि जिलाधीश के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीमें डोर टू डोर सर्वे कर रही हैंं। किसी भी ग्रामीण नागरिक को खांसी, जुकाम, सांस लेने मेंं परेशानी , बुखार या कोरोनो के अन्य लक्षण प्रतीत होने पर सैंपल लिया जाएगा। सैंपल लेने उपरांत घर मेंं मरीज के अलग से रहने का उपयुक्त स्थान न होने पर उक्त मरीज को ग्रामीण आइसोलेशन सेंटर मेंं रख ईलाज किया जाएगा। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुश्री दीपिका शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आसौदा सिवान,आसौदा टोडराण, बामनौली, छारा, बराही,दुल्हेड़ा, जाखौदा, जसोर खेड़ी, खरहर, खेड़ी जसोर, लडरावण, लोवा कलंा, मांडौठी, मेंहदीपुर, मातन, निलौठी, नूना माजरा, रोहद,सांखोल, सोलधा और सराय औरंगाबाद गांवों मेंं स्थित स्कू ल व चौपालों में ग्रामीणों के ईलाज के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाए जा रहे हैंं।
एसडीएम ने बताया कि जिलाधीश के निर्देशानुसार डोर-टू- डोर सर्वे अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में चिह्निïत कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन पद्धति के तहत ग्रामीण स्तर पर बनाए जा रहे ग्रामीण आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना के प्रभाव को देखते हुए लोकल लेवल पर जो टीम गठित की गई हंै, उसमें चार सदस्य शामिल किए हैं। टीम मेंं आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, स्कूल टीचर, ग्राम सचिव शामिल हैं। इसी प्रकार मुख्यालय पर भी टीम गठित की है जिसमें एएनएम, नॉन हैल्थ मैैंबर, डाटा एंट्री ऑपरेटर व हैल्थ वालिंटियर शामिल है। यह टीम गांव में स्थापित सीएचसी के माध्यम से इस विषय को लेकर निगरानी रखेंगी। एसडीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मेंं कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया हुआ है। ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैंं। प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी दी जा रही है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीमें प्रत्येक गांव में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए पंहुच रही हंै।