खेल और खेती में नए आयाम स्थापित कर रहा है हरियाणा:  नायब सैनी

Naib Singh Saini(3)
President Naib Saini
सांसद खेल प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्रैक्टर ईनाम देंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

कैथल में 23 को सेमीफाइनल और 24 फरवरी को होगा प्रतियोगिता का फाइनल

23 फरवरी को प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब कैथल में करेंगे स्पर्धा का शुभारंभ

चंडीगढ़,  20 फरवरी 2024

खेल और खेती में हरियाणा नए-नए आयाम स्थापित कर रहा है। मनोहर सरकार की नीतियों से जहां खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी मैडल लाकर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं, वहीं किसान अपनी मेहनत के दम पर देश और प्रदेश को विकास की राह पर तेजी से बढ़ा रहे हैं। हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नशा की प्रवृति से दूर करने के लिए खेलों इंडिया के माध्यम से युवाओं को प्लेटफार्म दिया। इसी के तहत कुरूक्षेत्र लोकसभा में सांसद खेल प्रतियोगिता शुरू की गई जिसका सेमीफाइनल मैच  23 फरवरी को और फाइनल मैच 24 फरवरी को कैथल पुलिस लाइन में होगा।

नायब सैनी ने कहा कि 23 फरवरी को हरियाणा भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब स्पर्धा का शुभारंभ करेंगे तथा 24 फरवरी को प्रथम और द्वितीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल इंडो फार्म 55 हार्स पाॅवर और 40 हाॅर्स पाॅवर का ट्रैक्टर ईनाम में देंगे। श्री सैनी ने कहा कि खेलों की तैयारियों को लेकर मंगलवार को कैथल जिला कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें तैयारियों की समीक्षा की गई तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के निमित्त संगनात्मक विषयों पर भी चर्चा हुई।

प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार की नीति युवाओं को आगे बढ़ाने की है। प्रधानमंत्री मोदी ने खेलों इंडिया के माध्यम से युवाओं को मंच प्रदान किया जिससे हमारे युवा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैडल ला रहे हैं। सांसद खेल प्रतियोगिता के बारे में बोलते हुए श्री सैनी ने कहा कि ये  खेल स्पर्धा 12 फरवरी से जारी है और इनमें ब्लाॅक स्तर से युवाओं ने भाग लिया है।

नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच रही है कि युवाओं को खेलों के माध्यम से ऐसा मंच दिया जाए जिससे हमारे युवा स्वस्थ और मजबूत बनें और नशा की प्रवृति से दूर रहे। उन्होंने कहा कि नशा से युवाओं का शरीर और स्वास्थ्य दोनों खराब होते हैं साथ ही परिवार को भी बड़ी दिक्कतें झेलनी पड़ती है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा सिस्टम बनाया है जिससे पहली बार 2014 के बाद देश के अंदर बड़ी संख्या में मेडल आ रहे हैं। हरियाणा के अंदर मनोहर सरकार खिलाड़ियों को काफी सुविधाएं दे रही है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैडल लाने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मनोहर सरकार 6 करोड़, 4 करोड़ और 2 करोड़ रुपये का इनाम दे रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में अनेकों खेल नर्सरिया खोली हैं। सरकार की सोच है कि जीरो ग्राउंड से खिलाड़ियों का आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का सम्मान बढ़ा रहे हैं।

में नायब सैनी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं पिछले साल भी कराई गई थी। उन्होंने कहा कि लोकसभा स्तर पर स्पर्धा को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि खेलों की तैयारियों को लेकर कैथल में कोर कमेटी की आज जो बैठक हुई है उसमें कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां भी दी गई है। आज की इस बैठक में संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, कैथल जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, राव सुरेंद्र, राजपाल तंवर, सुभाष हजवाना, सुरेश राविश, तेजवीर सिंह, चेयरमैन हैफड कैलाश भगत, तुषार ढांडा, रवि तारावली, कुलवंत बाजीगर, अरूण सर्राफ, मनीष कठवाड़ आदि उपस्थित रहे।

Spread the love