गणतंत्र दिवस समारोह: : राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन राजधानी रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण

मुख्यमंत्री श्री साय जगदलपुर और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव में ध्वजारोहण करेंगे

रायपुर, 22 जनवरी 2024

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे।
इसी प्रकार उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव बिलासपुर में तथा उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा दुर्ग में आयोजित में ध्वजारोहण करेंगे। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल महासमुंद, आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम बलरामपुर-रामानुजंगज जिले में, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल बेमेतरा, वनमंत्री श्री केदार कश्यप नारायणपुर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन कोरबा, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में ध्वजारोहण करेंगे।
वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी रायगढ़, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सरगुजा संभाग के मुख्यालय अंबिकापुर, राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में, सांसद श्री गुहा राम अजगले सक्ती, सांसद श्री विजय बघेल बालोद, सांसद श्री मोहन मण्डावी कांकेर, सांसद श्री सुनील सोनी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में, सांसद श्री संतोष पाण्डेय खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई जिले में, सांसद श्री चुन्नी लाल साहू गरियाबंद, विधायक श्री धरमलाल कौशिक मुंगेली, विधायक श्री अमर अग्रवाल जांजगीर-चांपा जिले तथा विधायक श्री अजय चंद्राकर धमतरी में ध्वजारोहण करेंगे।
इसी तरह विधायक श्रीमती रेणुका सिंह सूरजपुर, विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुण्ठपुर, विधायक श्रीमती गोमती साय जशपुर, विधायक श्रीमती लता उसेंडी कोण्डागांव, विधायक श्री विक्रम उसेंडी बीजापुर, विधायक श्रीमती भावना बोहरा कबीरधाम, विधायक श्री नीलकंठ टेकाम सुकमा, विधायक श्री चैतराम अटामी दंतेवाड़ा, विधायक श्री प्रवीण कुमार मरपची गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में और विधायक श्री आशाराम नेताम मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में ध्वजारोहण करेंगे।

Spread the love