सोनीपत, 05 मई जिलाधीश श्याम लाल पूनिया ने कोविड-19 संक्रमण के रोगियों के लिए ऑक्सीजन गैस फीलिंग स्टेशन पर प्रमोद कुमार नायब तहसीलदार गोहाना अतिरिक्त चार्ज गन्नौर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इनका ड्यूटी टाईम प्रात: 06 बजे दोपहर 02 बजे तक रहेगा। इनके बाद विनोद कत्याल सम्पदा अधिकारी एचएसआईआईडीसी बड़ी को दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक ड्यूटी मजिस्टे्रेट रहेंगे। रविन्द्र हुड्डïा तसीलदार गन्नौर को रात्री 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। इनका क्षेत्र गणेश एयर प्रोडेक्ट प्राईवेट लिमिटेड बड़ी गन्नौर तथा उसके 200 मीटर के क्षेत्र में रहेगा।
जिलाधीश ने अपने आदेशों में कहा कि उपरोक्त फर्म पर कई बार बाहर से अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा ऑक्सीजन गैस लेने के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जाता था तथा इंकार करने पर झगड़ा करने लगते थे। गैस की सप्लाई को सुचारू रूप से रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व्यवस्था को चाक चोबंद रखेंगे।